मुंबई से ग्रेजुएशन और दिल्ली के JMI से मास्टर्स, इतनी पढ़ी लिखी हैं Aamir Khan की एक्स वाइफ Kiran Rao
Kiran Rao Education: किरण राव की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान से ही हुई थी. बाद में दोनों ने शादी की और फिर तलाक भी हुआ.
![मुंबई से ग्रेजुएशन और दिल्ली के JMI से मास्टर्स, इतनी पढ़ी लिखी हैं Aamir Khan की एक्स वाइफ Kiran Rao Aamir Khan Ex Wife and Filmmaker Kiran Rao Education Filmography and trivia मुंबई से ग्रेजुएशन और दिल्ली के JMI से मास्टर्स, इतनी पढ़ी लिखी हैं Aamir Khan की एक्स वाइफ Kiran Rao](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/7275263a0ffd0414da04fe1343db0bf11664194096626398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Education Of Kiran Rao: फिल्म लगान (Lagaan) से असिस्टेंट डायरेक्शन के जरिये फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली किरण राव ने खुद को बहुत ही शानदार फिल्मकार (Filmmaker) के रूप में स्थापित किया है. किरण राव दंगल, डेल्ही बेली, सीक्रेट सुपरस्टार और धोबी घाट जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी कर चुकी हैं. इसके साथ उनकी गिनती बॉलीवुड के काफी पढ़े लिखे फिल्मकारों में भी की जाती है. आइए जानते हैं किरण राव की एजुकेशन के बारे में.
किरण राव की स्कूलिंग
किरण राव के दादा जे रामेश्वर, वानापार्थी के राजा हुआ करते थे. उनका बचपन कोलकाता में व्यतीत हुआ. कोलकाता के ही लॉरेटो हाउस स्कूल (Loreto House School) में उनकी स्कूलिंग पूरी हुई. किरण शुरू से ही पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट थीं.
बैचलर डिग्री
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद किरण हायर एजुकेशन के लिये मुम्बई के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन (Sophia College For Women) पहुंचीं. इस कॉलेज से किरण ने इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की. बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद किरण ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एजेके (AJK) मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेन्टर (MCRC) से मास कम्युनिकेशन में अपना मास्टर्स पूरा किया.
आमिर से शादी और फिर तलाक
किरण राव शुरुआत में आमिर खान की बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी की. दोनों की शादी 2005 में हुई हालांकि इनका रिश्ता साल 2021 तक ही चल सका. दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.
एजुकेशन पूरी करने के बाद किरण राव (Kiran Rao) अपनी मंजिल की तलाश में मुम्बई (Mumbai) चली गईं. फिल्म लगान (Lagaan) के असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका से किरण ने बॉलीवुड में एंट्री की. इसके साथ वो स्वदेश (Swades), साथिया (Saathiya) और मॉनसून वेडिंग (Monsoon Wedding) जैसी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम कर चुकी हैं. आज उनकी गिनती टॉप के फिल्मकारों में की जाती है. आजकल वो अपनी आने वाली फिल्म लापता लेडिज (Laapataa Ladies) को लेकर व्यस्त हैं. लापता लेडिज के जरिये वो काफी दिन बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
फिल्मों का रिव्यू छोड़ने के ऐलान के बाद KRK का एक और ट्वीट, कहा- ‘मेरे पास सिर्फ दो ऑप्शन थे…’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)