3 Idiots' में टूटी-फूटी हिंदी बोलने वाले चतुर याद हैं आपको? लेटेस्ट लुक देख फैंस बोले 'हे चमत्कारी पुरुष..
फिल्म थ्री इडियट्स के यूं तो हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी. वैसे आज हम आपको फ़िल्म के उस कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 'साइलेंसर' के किरदार को मशहूर कर दिया था.
![3 Idiots' में टूटी-फूटी हिंदी बोलने वाले चतुर याद हैं आपको? लेटेस्ट लुक देख फैंस बोले 'हे चमत्कारी पुरुष.. aamir khan film 3 idiots chatur aka omi vaidya latest look viral 3 Idiots' में टूटी-फूटी हिंदी बोलने वाले चतुर याद हैं आपको? लेटेस्ट लुक देख फैंस बोले 'हे चमत्कारी पुरुष..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/6f063d60ac5d0eb2cc384f1bd982e868_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप सभी को बॉलीवुड की फेमस आमिर खान स्टारर फिल्म थ्री इडियट्स तो याद होगी. इस फ़िल्म की सफ़लता का मुख्य कारण इसकी दमदार कहानी थी. फिल्म के हर एक किरदार को इतने सटीक तरीके से पेश किया गया था कि आज भी लोग रेंचो, फ़रहान और राजू की दोस्ती को याद करते हैं. वैसे आज हम आपको फ़िल्म के उस कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 'साइलेंसर' के किरदार को मशहूर कर दिया था.
अब साइंलेंसर के नाम से तो आप समझ ही गए होंगे कि हम चतुर रामालिंगम उर्फ चतुर की बात कर रहे हैं, जिसने फिल्म में ऐसी मजेदार स्पीच दी थी कि कोई आज तक उन्हें कोई भूला नहीं सका होगा. फिल्म में उनका किरदार ओमी वैद्य ने निभाया था. इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल गुजर गए और इन सालों में हम सबके प्यारे 'चतुर' यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है. ओमी वैद्य की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं.
View this post on Instagram
ओमी वैद्य की जो नई तस्वीर सामने आई है, उसमें उनका बहुत ही स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है. अपनी इस फोटो में ओमी एक कॉफ़ी शॉप के आगे कॉफ़ी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. ओमी वैद्य का लुक भी इस तस्वीर में काफी हटकर है. तस्वीर में उन्हें आप एक मल्टी कलर शर्ट और आंखों पर काले चश्मे के साथ देख सकते हैं. वह दूसरी तरफ देखते हुए बड़े ही स्टाइल में तस्वीर खिंचवा रहे हैं. ओमी वैद्य की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हे चमत्कारी पुरुष कहां थे आप'. बताते चलें कि ओमी अमेरिका में पैदा हुए हैं और वहीं पले बढे हैं. ओमी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन किया और एक्टिंग करियर शुरू करने के लिए अमेरिकन टेलीविज़न और ऐड्स में छोटे-मोटे रोल करने लगे. वहीं '3 इडियट्स' के बाद ओमी ने 4 और फिल्मों में काम किया. इनमें अक्षय कुमार के साथ 'देसी बॉएज', अभिषेक बच्चन के साथ 'प्लेयेर्स', अजय देवगन के साथ 'दिल तो बच्चा है जी' और बिपाशा बसु के साथ जोड़ी ब्रेकर्स शामिल है.
यह भी पढ़ें- बेबाक के बाद अब 'आवारा' हुईं उर्फी जावेद, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहन शेयर किया ये वीडियो
द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर आंखें हो जाएगी नम और दिल से आएगी एक आवाज़ 'हम देखेंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)