Lal Singh Chaddha: विवादों के बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ऑस्कर के ऑफिशियल पेज मर मिली जगह, हुई तारीफ
Lal Singh Chaddha Oscar: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अब इस फिल्म को ऑस्कर के ऑफिशियल पेज पर जगह मिली है.
Lal Singh Chaddha on Oscar page: सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करने के बाद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) रिलीज हो चुकी है, लेकिन रिलीज के बाद भी फिल्म विवादों में बनी हुई है. जहां एक तरफ फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसे ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जगह मिली है.
ऑस्कर के पेज पर शेयर हुआ वीडियो
गौरतलब है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forest Gump) का रिमेक है. वहीं अब ऑस्कर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ‘द अकेडमी’ पर ‘फॉरेस्ट गंप’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक जैसे सीन्स को शेयर किया गया है.
साझा करते हुए दी अकैडमी ने लिखा- “रॉबर्ट ज़ेमेकिस और एरिक रोथ की एक ऐसे व्यक्ति की व्यापक कहानी, जो साधारण दयालुता के साथ दुनिया को बदल देता है, अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने 'लाल सिंह चड्ढा' के नाम से इसका भारतीय रूपांतरण बनाया है. और टॉम हैंक्स द्वार निभाए गए किरदार को आमिर खान ने प्ले किया है.”
View this post on Instagram
वहीं आगे इसकी भी जानकारी दी गई कि ‘फॉरेस्ट गंप’ ऑस्कर में 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और इसमें 6 अवार्ड जीतने में सफल रही थी जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट पिक्चर शामिल थे.
आमिर खान ने टॉम हैंक्स से फिल्म देखने की अपील
हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने इस बारे में बताया है कि उन्होंने टॉम हैंक्स (Tom Hanks) को मैसेज लिखकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) देखने की अपील की है. और उस तरफ से जवाब में आमिर को इस बात का आश्वासन भी दिया गया है कि समय मिलते ही वो इसे देखेंगे.
View this post on Instagram
बहरहाल, ऑस्कर के साथ-साथ ‘फॉरेस्ट गंप’ के सोशल मीडिया पर भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को जगह मिली है और वहां भी आमिर के इस फिल्म के फोटोज और वीडियोज शेयर हुए है.
ये भी पढ़ें-