आमिर खान ने पहली शादी में 10 रुपए भी नहीं किए थे खर्च, ऐसे की थी रीना दत्ता के साथ मैरिज
Aamir Khan First Marriage: आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. दोनों के दो बच्चे आयरा और जुनैद खान हैं. ये कपल शादी के कुछ साल बाद अलग हो गया था.
Aamir Khan First Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. आमिर खान ने 21 साल की उम्र में पहली शादी की थी. आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जब आमिर और रीना की शादी हुई उस समय एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 19 साल थी. इस कपल से चोरी-छिपे शादी की थी. आमिर खान ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी पहली शादी में 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए थे. आइए आपको बताते हैं कि आमिर और रीना ने कैसे शादी की थी.
आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं. दोनों की लव स्टोरी घर की खिड़की से हुई थी. उसके बाद आमिर की डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक में रीना ने उनके साथ काम किया था. आमिर और रीना की शादी के बारे में पहले आपको बताते हैं.
10 रुपये से भी कम लगे थे
आमिर खान और रीना दत्ता की शादी में बहुत ही कम खर्च हुआ था. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि उनकी शादी में 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए थे. आमिर ने बताया था उन्होंने गुपचुप कोर्ट मैरिज की थी. हमारी शादी में सिर्फ तीन लोग मौजूद थी. हमने शादी करने जाने के लिए 211 नंबर की बस ली थी. उस बस की टिकट 50 पैसे थी. हम बांद्रा वेस्ट स्टेशन पर उतरे, हमने पुल पार किया. उसके बाद थोड़ी देर पैदल चलने के बाद हम गृह निर्माण भवन पहुंच गए थे. जहां रजिस्टर्ड मैरिज की. इस वजह से ही शादी में मेरे 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए थे.
आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान है. ये कपल 2002 में अलग हो गया था. उसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी. अब आमिर और किरण भी अलग हो चुके हैं मगर अपने तीनों बच्चों के लिए आमिर हमेशा पूरी फैमिली के साथ नजर आते हैं. हाल ही में आमिर और रीना की बेटी आयरा की शादी हुई है जिसमें किरण राव भी शामिल हुई थीं.