शोभा डे के रोल के लिए Kangana Ranaut का नाम भूले आमिर खान, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- 'बेचारा'
Kangana Ranaut: शोभा डे के रोल के लिए कंगना का नाम ना लेने पर एक्ट्रेस ने आमिर खान पर निशाना साधा है. कंगना ने आमिर की वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उन्हें बेचारा बताया है.
![शोभा डे के रोल के लिए Kangana Ranaut का नाम भूले आमिर खान, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- 'बेचारा' Aamir Khan forgot Kangana Ranaut name for Shobhaa De role the actress reacted on viral video शोभा डे के रोल के लिए Kangana Ranaut का नाम भूले आमिर खान, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- 'बेचारा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/9bfddb38af4a7bfe9ccb10db795cf5af1676089482535209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में नॉवलिस्ट और कॉलमिस्ट शोभा डे की नई बुक इनसेटिएबल - माई हंगर फॉर लाइफ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान जब आमिर से पूछा गया कि डे के रोल के लिए कौन सी एक्ट्रेस ठीक रहेंगी. इस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक्टर ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. इसके बाद डे ने उन्हें याद दिलाया कि वह कंगना रनौत को भूल चुके हैं. इसके बाद आमिर ने उन्हें एक स्ट्रॉन्ग एक्ट्रेस कहा और इस बात पर भी सहमति जताई कि कंगना भी डे के रोल में अच्छी फिट होंगी.
आमिर खान के वीडियो पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट
वहीं आमिर खान की वीडियो पर कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा, "बेचारा आमिर खान ... हा हा उन्होंने ऐसा ढोंग करने की पूरी कोशिश की जैसे उन्हें पता ही नहीं है कि मैं तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हूं जिनको उन्होंने मेंशन किया उनमें से किसी के पास एक भी नहीं है ...थैंक्यू @DeShobhaa जी मुझे आपका रोल प्ले करना अच्छा लगेगा.
Bechara Aamir Khan … ha ha he tried his best to pretend like he doesn’t know that I am the only three times national award winning actress none of those he mentioned has even one …
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2023
Thank you @DeShobhaa ji I would love to play you ♥️ https://t.co/o0tS6UYLoC
कंगना और शोभा के बीच राजनीतिक विचारों में विरोध
कंगना ने आगे लिखा है, "शोभा जी और मेरे राजनीतिक विचारों के बीच विरोध है, लेकिन यह उन्हें मेरी आर्ट, कड़ी मेहनत और मेरे क्राफ्ट के लिए डेडिकेशन को स्वीकार करने से नहीं रोकता है, जो किसी की अखंडता और वैल्यू सिस्टम का रिफ्लेक्शन है... आपकी नई बुक के लिए आपको शुभकामनाएं मैम." सॉरी, मेरे पास पहले से ही चार नेशनल अवॉर्ड हैं और एक पद्म श्री मेरे फैंस ने याद दिलाया कि मुझे यह भी याद नहीं है कि मेरे पास कितने हैं.
Shobaa ji and I have opposing political views but that doesn’t stop her from acknowledging my art, hard work and dedication to my craft that is the reflection of one’s integrity and value system…. Wish you the best for your new book maam 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2023
Sorry I have four national awards already and a PadmaShri my fans reminded I don’t even remember how many I have 🫢
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2023
आलिया, प्रियंका और दीपिका पर कंगना का तंज
कंगना ने शोभा डे की तारीफ करते हुए आमिर द्वारा बताई गई एक्ट्रेस पर भी तंज कसा. दरअसल एक ट्विटर यूजर के कमेंट पर कंगना ने लिखा, "हा हा वह सेल्फ मेड, तेजतर्रार और सुपर इंटेलिजेंट है... वह क्यों चाहती है कि कोई बेसिक उनकी भूमिका निभाए... मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने मुझे याद किया और मुझे शोभा जी का किरदार निभाना अच्छा लगेगा... उग्रवादी पुरुषों की दुनिया में यह गर्ल लव है..."
Ha ha she is self made, fiery and super intelligent… why would she want anyone basic to play her .. I am very fortunate that she remembered me … and I would love to play Shobaa ji..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2023
It’s girl love in the world of chauvinistic men… ♥️♥️ https://t.co/bg1x137r22
'इमरजेंसी' में नजर आएंगी कंगना
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना के कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं. वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. हाल ही में, टीम ने फिल्म के असम शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इस फिल्म में कंगना पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किरदार में दिखेंगी. फिल्म 1975-77 के बीच आपातकाल के दौरान भारत में राजनीतिक उथल-पुथल पर आधारित है. इतना ही नहीं कंगना इस पीरियड ड्रामा का निर्देशन भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: -Karan On Struggle: बिजनेस ठप्प, छिन गया घर... फिर पेट पालने के लिए इस एक्टर ने किए ऐसे जतन, सालों बाद छलका दर्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)