सलमान खान नहीं, बल्कि आमिर खान की इस फिल्म ने पहली बार छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा
Salman Khan-Aamir Khan: सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों में से किसकी मूवी ने सबसे पहले 100 करोड़ कमाए थे.
![सलमान खान नहीं, बल्कि आमिर खान की इस फिल्म ने पहली बार छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा Aamir Khan Ghajini first movie cross 100 crore mark on box office not salman khan सलमान खान नहीं, बल्कि आमिर खान की इस फिल्म ने पहली बार छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/d952375c41ea52812d016d26a065b6851683884859495453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Ghajini Box Office: हिंदी सिनेमा के दो मेगा सुपरस्टार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. आमिर और सलमान इंडस्ट्री को वो दो चुनिंदा कलाकार हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान और आमिर खान में से किसकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे पहले 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया था.
आमिर की इस फिल्म ने सबसे पहले कमाए 100 करोड़
साल 2008 में क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर की फिल्म 'गजनी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर ने अपनी शानदार बॉडी और अनोखी हेयर स्टाइल के दम पर हर किसी का दिल जीता. कमाल की कहानी और बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत आमिर खान की एक्शन पैकेड फिल्म 'गजनी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इतना ही नहीं फिल्म 'गजनी' बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म भी बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान स्टार गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 114 करोड़ की बंपर कमाई की थी. जबकि वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने 189.19 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था.
सलमान की इस फिल्म ने सबसे पहले कमाए 100 करोड़
बेशक आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'गजनी'(Ghajini) से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का ट्रेंड शुरू हुआ हो, लेकिन सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्में हैं.
बात करें सलमान की उस फिल्म के बारे में जिसने सबसे पहले 100 करोड़ का कलेक्शन किया तो वो फिल्म 'दबंग' (Dabangg) है, जिसके जरिए भाईजान ने 100 करोड़ की फिल्मों की शुरूआत की. मालूम हो कि सलमान खान के पास बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 16 फिल्मों को अनोखा रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें- Lara Dutta: मिस यूनिवर्स चुनने से पहले लारा दत्ता से पूछा गया था यह सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)