सलमान खान की वजह से आमिर खान को मिला था 'दंगल' टाइटल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किया खुलासा
Dangal: आमिर खान की फिल्म दंगल सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. आमिरने फिल्म के टाइटल को लेकर एक खुलासा किया है.
Dangal Title: सलमान खान बॉलीवुड सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं, और हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म दंगल का टाइटल मिला.
सलमान की वजह से मिला टाइटल
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया उन्होंने कहा, एक और चीज़ के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं, और वो है दंगल का टाइटल. मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था. जब हमने चेक किया तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे.
View this post on Instagram
आमिर ने आगे कहा, "मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं. मैंने सोमवार को सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए. क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए. यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म “सुल्तान” बना रहे थे. लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. सलमान ने हमारी मदद की. दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है.
उन्होंने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले. पुनीत बहुत स्वीट थे. उन्होंने कहा, 'मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो. और इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं आमिर खान सितारे जमीन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संभल में हुई हिंसा पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- 'मुसलमान हैं इसलिए मार रहे हैं'