जब ड्राइवर ने फाड़ दिया था Aamir Khan की फिल्म का पोस्टर, प्रमोशन के लिए कई रातों तक मुंबई की सड़कों पर भटके थे एक्टर
आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के प्रमोशन के लिए कई रातों तक मुंबई के ऑटो और टैक्सी के पीछे फिल्म के पोस्टर लगाए थे.
आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. हर फिल्म में उन्होंने लीक से हटकर किरदार निभाते हुए देखा गया है. उनकी कमाल की एक्टिंग और सेन्स ऑफ ह्यूमर ने उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग दिलवाया है. आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' थी. इस फिल्म में आमिर की सादगी और क्यूटनेस ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था, फिल्म में उनके साथ जूही चावला (Juhi Chawla) थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई की सड़को पर खुद इसके पोस्टर लगाए थे.
'कयामत से कयामत तक' का ऐसे किया आमिर ने प्रमोशन
जी हां आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, आज बॉलीवुड पर राज करने वाला ये एक्टर अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के प्रमोशन के लिए पूरी रात सड़कों पर घूम कर फिल्म के पोस्टर लगाता था. और लोगों को फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट भी करता था. तो चलिए आपका बताते हैं पूरा किस्सा....
ये है आमिर खान की पहली फिल्म
दरअसल जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि आमिर की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' नहीं बल्कि 'होली' थी. लेकिन इस फिल्म में किसी ने भी आनिर को नोटिस नहीं किया. और ना ही उन्हें इससे कोई पहचान मिली. फिर आमिर की किस्मत तब पलटी जब उनके चाचा ने उनके लिए फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ बनाई. इसमें आमिर को हीरा लिया गया और जूही चावला हीराइन.
फिल्म की प्रमोशन के लिए आमिर ने लगाए ऑटो पर पोस्टर
बता दें कि इस फिल्म का बजट बहुत ही कम था और यही वजह है कि इसके प्रमोशन पर कोई खर्चा नहीं किया गया था. इसलिए आमिर खान ने खुद ही फिल्म का प्रमोशन करने की ठानी. उन्होंने ने ही फिल्म की टीम को ये आइडिया दिया था कि, हम लोग मुंबई के ऑटो रिक्शा के पीछे फिल्म के छोटे-छोटे पोस्टर लगाकर इसका प्रमोशन कर सकते हैं.
ड्राइवर ने आमिर के सामने फाड़ा फिल्म का पोस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आमिर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रात में मुंबई के टैक्सी और ऑटो के पीछे फिल्म के पोस्टर चिपकाने का काम शुरू कर दिया. पोस्टर लगाने के साथ आमिर ड्राइवरों को ये भी कहते थे कि, मैं इस फिल्म का हीरो हूं आप फिल्म जरूर देखना प्लीज. लेकिन एक रात जब आमिर खान पोस्टर लगाने के लिए बांद्रा स्टेशन गए तो वहां एक ड्राइवर ने उन्हें पोस्टर लगाते हुए देख लिया और वो गुस्से में आकर आमिर पर चिल्लाने लगा. हालांकि आमिर ने विवाद बढ़ता देख ड्राइवर से माफी मांग ली थी, लेकिन फिर भी ड्राइवर का गुस्सा कम नहीं हुआ. और आमिर के सामने ही उस ड्राइवर ने इनकी फिल्म का पोस्टर फाड़ दिया. जिससे आमिर बहुत दुखी हुए.
फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड
वहीं इस किस्से के बाद जब आमिर की ये फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसे बहुत पसंद किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कामियाबी का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया था. बता दें कि फिल्म ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे.
ये भी पढ़ें-
नेहा धूपिया ने किया बड़ा खुलासा, कहा- प्रेग्नेंट होने की वजह से नहीं मिला फिल्मों में काम