मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि अभिनेता आमिर खान की पर्दे पर अलग तरह के विषयों को दिखाने की कोशिश ने भारतीय सिनेता को एक नया आयाम दिया है.


44 साल के निर्देशक ने कहा कि आमिर को लोगों को अच्छी कहानी वाली फिल्में बनाने के लिए प्रेरित करने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘तारे जमीं पर’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल चाहता है’ जैसी फिल्मों से यह चलन शुरू किया.


करण ने ‘दंगल’ फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए आमिर द्वारा आयोजित की गई पार्टी में कहा, ‘‘आमिर अच्छे विषयों को चुनते हैं, उन्होंने मुख्यधारा की फिल्मों को नई पहचान दी है. और उनके कारण हम देख सकते हैं कि आज ‘पिंक’, ‘कपूर एंड संस’, ‘नीरजा’ जैसी अलग तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं.”


करण ने आगे कहा, “मुझे लगता है हमें सिनेमा की भाषा बदलने और उसे एक नई आवाज देने के लिए आमिर को श्रेय देना चाहिए.’’