Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म हिट कराने के लिए साउथ सितारों ने उठाई कमान, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग
Laal Singh Chaddha's Special Screening: आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज से पहले हाल ही में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज हस्तियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी.
![Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म हिट कराने के लिए साउथ सितारों ने उठाई कमान, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग aamir khan holds special screening for laal singh chaddha for south stars ss rajamouli nagarjun Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म हिट कराने के लिए साउथ सितारों ने उठाई कमान, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/12053882b521c8ee676c7eb49c6e9f021657958476_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha's Special Screening For South Stars: इन दिनों सिनेमाघरों में बस साउथ फिल्मों का ही डंका बज रहा है. साउथ की फिल्में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बड़े हिंदी स्टार्स को कॉम्पिटिशन दे रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स का भी साउथ इंडस्ट्री पर भरोसा बढ़ते जा रहा है. आमिर खान (Aamir Khan) द्वारा अपनी आगामी फिल्म की स्क्रीनिंग साउथ सितारों के लिए रखना, इसी बात से इत्तेफाक रखता है.
जैसा कि सभी जानते हैं, आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) रिलीज के लिए तैयार है. दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से सिनेमाघरों में इंतजार कर रहे हैं. यूं तो आमिर अपनी फिल्मों को ज्यादा प्रमोट नहीं करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी इस बिग बजट फिल्म को प्रमोट करने के लिए कुछ अलग इंतजाम किए हैं. आमिर खान ने हाल ही में हैदराबाद में साउथ के दिग्गज और जानी-मानी हस्तियों के लिए फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.
From Amir Khan’s #LaalSinghChaddha private screening. pic.twitter.com/WlpzX8VYbT
— Venkatramanan (@VenkatRamanan_) July 14, 2022
इसमें मेगास्टार चिरंजीवी, RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली, 'पुष्पा' फिल्ममेकर सुकुमार, अक्किनेनी नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य शामिल हुए. आमिर खान की ओर से रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की झलक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है, सभी ध्यान से मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म को वॉच कर रहे हैं.
हॉलीवुड की आइकॉनिक मूवी की रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' (Hollywood Film Forest Gump) का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में होंगी. इन दोनों के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह भी अहम भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ें- Sanjay Shouted at Ranbir: फिल्म 'बर्फी' के लिए जब रणबीर पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, कह दी थी ऐसी बात
Hit Box Office: एवरेज रहा राजकुमार राव की हिट का ओपनिंग डे कलेक्शन, पहले दिन की इतनी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)