Watch: फिल्म ‘दोनों’ के प्रीमियर में Aamir Khan ने Salman Khan को लगाया लगे, लोग बोले- 'अंदाज अपना-अपना' की दिला दी याद'
Dono Premier: बीते दिन राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनों’ के प्रीमियर में बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान और आमिर खान भी नजर आए. इनकी मुलाकात की वीडियो वायरल हो रही है.

Aamir Khan-Salman Khan Dono Premier: सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा स्टारर फिल्म 'दोनो' के मेकर्स ने बीते दिन फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. इस दौरान आमिर अपने बेटे जुनैद के साथ 'दोनो' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे तो वहीं सलमान खान भी इवेंट में नजर आए. इस दौरान आमिर और सलमान खान एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
‘दोनों’ के प्रीमियर में सलमान और आमिर खान ने एक दूसरे को लगाया गले
राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दोनों’ और सूरज बड़जात्या के बेटे, निर्देशक अवनीश एस बजात्या, सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा को सपोर्ट करने के लिए सलमान खान गुरुवार रात प्रीमियर में पहुंचे थे. सुपरस्टार इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं स्क्रीनिंग में आमिर खान भी अपने बेटे जुनैद संग पहुंचे थे. आमिर इवेंट में कैजुअल स्ट्राइप्ड शर्ट में नजर आए. ‘दोनों’ की स्क्रीनिंग की वायरल हो रही एक वीडियो में, आमिर खान को सलमान को को कसकर गले लगाते हुए देखा गया, इस दौरान आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान को भी सलमान से मिलवाया और तीनों ने एक साथ मीडिया के सामने पोज दिए.
View this post on Instagram
वहीं सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देखकर फैंस खुश हो रहे हैं. कईं यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इनकी दोस्ती की तारीफ की तो कई ने कहा अंदाज अपना-अपना की याद दिला दी.
‘दोनों का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने किया है
बता दें कि ‘दोनों’ राजश्री प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज के बीच एक कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट है, जिसमें सूरज बड़जात्या क्रिएटिव मेकर हैं. फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया है, गीत इरशाद कामिल के हैं. फिल्म का निर्देशन करने वाले सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश को भी कहानी का क्रेडिट दिया जाता है. उन्होंने मनु शर्मा के साथ मिलकर इसका स्क्रीनप्ले लिखा है.
‘दोनों’ की कहानी में देव की भूमिका में राजवीर देओल हैं, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार करता है लेकिन कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता है. अब, जब देव अपनी लव लाइफ की शादी के वेन्यू पर पहुंचता है तो सारी फिलिंग्स खत्म कर देना चाहता है. यहीं उसकी मुलाकात पलोमा से होती है, जो मेघना का किरदार निभा रही हैं. इसके बाद कैसे ये दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

