Aamir Khan Upcoming Projects: आमिर खान (Aamir Khan) ऐसे एक्टर हैं, जो एक समय पर एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं. मगर इस बार वह एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स पर बिजी हैं. उनकी पिछली फिल्म ’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ (Thugs of Hindostan) को रिलीज हुए काफी लंबा समय हो गया. ऐसे में लगता है आमिर इस बार पर्दे पर एक के बाद एक कई फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी की तैयारी में हैं. वैसे तो ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है, जिसको लेकर वह आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं. मगर उनके हाथ में कई स्क्रिप्ट हैं.
खबर है कि आमिर इन दिनों एक फीचर फिल्म को लेकर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा (Siddharth P Malhotra) से बातचीत कर रहे हैं. पिंकविला के एक सूत्र के मुताबिक, सिद्धार्थ अभी यशराज प्रोडक्शन की फिल्म ‘महाराजा’ में आमिर के बेटे जुनैद को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस प्रोसेस में सिद्धार्थ की कई आइडिया को लेकर आमिर से लगातार मुलाकातें हो रही हैं. आमिर को उनमें से एक पसंद आया है और उन्होंने सिद्धार्थ को अपने राइटर्स की टीम के साथ उसे डेवलप करने को कहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म अगले साल अंत तक फ्लोर पर होगी.
स्पेनिश फिल्म के एडॉप्शन पर भी करेंगे काम
सिद्धार्थ की फिल्म के अलावा आमिर एक स्पेनिश फिल्म (Campeones under his kitty) की एडॉप्शन पर भी काम कर रहे हैं. इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां हो गई हैं. आमिर सिर्फ ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही इसकी ऑफिशियल घोषणा करेंगे. इसे ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फेम आरएस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे.
दो और प्रोजेक्ट भी हैं आमिर के हाथ में
इन दो फिल्मों के अलावा आमिर कई और प्रोजेक्ट्स पर भी बात कर रहे हैं. इनमें एक विवादित वकील की बायोपिक भी शामिल है, जिसे उन्हें ऑफर किया गया है. वहीं ‘Moghul in the kitty’ फिल्म है. कुल मिलाकर आमिर इस वक्त एक के बाद एक कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं. चार स्क्रिप्ट तो उनके हाथ में हैं. फिलहाल वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर उत्साहित हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Justin Bieber का आधा चेहरा हो गया पैरालाइज, जानिए क्या होता है Ramsay Hunt Syndrome