तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग हैं रिश्ते, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले आमिर खान
Koffee With Karan: आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) सीजन 7 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं.
Traumatic Divorce Of Aamir Khan: आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) सीजन 7 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं. शो में उन्होंने अपनी दोनों एक्स पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए. आमिर ने बताया कि मेरे दिल में उन दोनों के लिए बहुत सम्मान और इज्जत है. हम लोग हमेशा परिवार ही रहेंगे.
मीडिया में खबरें आ रही थी कि तलाक के बाद आमिर खान और उनकी एक्स पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं. इस बारे में बात करते हुए आमिर कहते हैं, चाहें हम कितने भी बिजी रहें, लेकिन हम सभी हफ्ते में एक बार एक-दूसरे से मिलते हैं. हम एक दूसरे की केयर, प्यार और रिस्पेक्ट करते हैं. बता दें शो में आमिर, करीना कपूर के साथ दिखाई दिए.
आमिर खान 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन में अकेले आए थे. उसमें उन्होंने बताया था कि 2002 में उनकी पहली पत्नी रीना से अलग होना उनके लिए कितना मुश्किल था. आमिर ने बताया था कि मेरा और रीना का 16 साल पुराना रिश्ता था. दोनों का अलग होना हमारे साथ-साथ हमारे बच्चों जुनैद और आयरा के लिए भी आसान नहीं था. हमने इस हालात से अच्छे से निपटने की कोशिश की. लेकिन हमारे अलग होने के बाद भी एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान कम नहीं हुआ.
आमिर ने कहा कि मैं रीना को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपनी जिंदगी में रहने का मौका दिया. हम बहुत छोटे थे जब हमारी शादी हुई. इसका ये मतलब तो नहीं कि मैं उनका सम्मान न करूं या मेरे दिल में उनके लिए प्यार खत्म कर दूं. वो एक बेहतरीन इंसान हैं.
आमिर खान ने 1986 में पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी की थी. आमिर उनसे बहुत प्यार करते थे, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया. इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी और 2021 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए. इस शादी से कपल को एक बेटा आजाद राव है. वहीं पहली शादी से आमिर के दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-