नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के शुरुआती चरण में काफी बड़े एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी, जिसके लिए वह यूरोपीय देश माल्टा में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
आमिर ने माल्टा से आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, "ठग्स.एक बहुत ही रोमांचक परियोजना है. इसकी शुरुआत ही बड़े एक्शन दृश्य से होगी, जिसकी फिलहाल तैयारी कर रहा हूं."
यशराज बैनर की इस फिल्म के जरिए पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म में समुद्र में एक्शन दृश्यों को दिखाया जाएगा.
आमिर ने कहा, "मैं अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह सपने के सच होने जैसा है. मैं उनका हमेशा से बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मेरे लिए उनके साथ एक पर्दे को साझा करना यादगार पल होगा."
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं. इसकी शूटिंग पांच जून से विशेष निर्मित जहाजों पर शुरू होगी.
फिल्म के लेखक व निर्देशक कृष्णा आचार्य ने एक बयान में कहा, "फिल्म का सेट उच्च सुरक्षा वाला एक समुद्री क्षेत्र होगा. इस फिल्म में इस्तेमाल होने वाले दोनों जहाज 18वीं सदी की शुरुआत में बनाए गए थे."