विशाल भारद्वाज ने कहा, केवल आमिर खान हैं साहसी अभिनेता
विशाल भारद्वाज अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पटाखा’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं. इस फिल्म में दो चेहरों सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान को पेश किया गया है. ये राधिका मदान की डेब्यू फिल्म है.
मुंबई: फिल्मकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि वर्तमान में सुपरस्टार लीक से हटकर फिल्में करने का जोखिम उठा रहे हैं लेकिन केवल आमिर खान ही साहसी अभिनेता हैं. अजय देवगन, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुके भारद्वाज ने कहा कि शीर्ष कलाकारों के साथ काम करने के लिए उन्हें एक उपयुक्त कहानी की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुपरस्टार के साथ काम करना चाहता हूं. मैं उनसे संपर्क भी करता हूं. यदि उनकी तरफ से कोई जवाब मिलता है तो वह मेरी फिल्म का हिस्सा होते हैं. लेकिन वे नहीं होते हैं क्योंकि इसके लिए एक अच्छा विषय भी जरूरी है.’’
भारद्वाज ने कहा, ‘‘वे (सुपरस्टार) वर्तमान में जोखिम उठा रहे हैं और यह सिनेमा के लिए अच्छा संकेत है. केवल आमिर खान साहसी अभिनेता हैं जिसने खुद को ‘दंगल’ के लिए बेहतर तरीके से ढाला. वह अपनी उम्र को समझते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं.”
विशाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पटाखा’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं. इस फिल्म में दो चेहरों सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान को पेश किया गया है. ये राधिका मदान की डेब्यू फिल्म है.
उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास उनका एक दर्शक वर्ग है जो उनकी तरह का सिनेमा देखना पसंद करता है. ऐसी अटकलें हैं कि 53 साल के भारद्वाज नेटफ्लिक्स के लिए भी काम कर रहे हैं. इस पर निर्देशक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म भविष्य है.
यहां देखें विशाल भारद्वाज निर्देशित 'पटाखा' का ट्रेलर...
ये भी पढ़ें:
Vogue Awards 2018: बेहद हॉट अवतार में पहुंचीं करीना कपूर खान, सामने आईं ये बोल्ड तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी ने विदेश में मनाया करवाचौथ, चांद नहीं दिखने पर बेहद खास तरह से की पूजा
Inside Photos: अनिल कपूर के घर हुए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें, सबके हाथों में हैं पूजा का थाली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मनाया पहला करवाचौथ, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
करवाचौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर सजी महफिल, रवीना, नीलम समेत कई सितारे आए नज़र
#MeToo: सैफ अली खान ने कहा, लोगों में मेरे परिवार से दुर्व्यवहार करने की हिम्मत नहीं