Aamir Khan Kajol Fanaa : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म फना (Fanaa) साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने काजोल (Kajol) के साथ काम किया था. उस साल की ये हिट फिल्म थी. इसकी कहानी और गाने काफी चर्चा में रहे. काजोल और आमिर खान की एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. हाल ही में 'फना' के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने दावा किया कि अगर ये फिल्म आज के समय में रिलीज होती तो इसका कलेक्शन बहुत ज्यादा होता.


गुजरात में बैन हो गई थी फिल्म
साल 2006 में आमिर और काजोल की फिल्म फना ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 51.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, इसके बिजनेस पर इसलिए भी फर्क पड़ा क्योंकि गुजरात में इसे बैन कर दिया गया था. अगर उस राज्य में ये फिल्म रिलीज हुई होती, तो इसका कलेक्शन 60 करोड़ या फिर ज्यादा हो सकता था. कुणाल कोहली का कहना है कि अगर ये फिल्म इस वक्त रिलीज होती, तो आराम से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लेती. 


200 करोड़ से ज्यादा का करती बिजनेस
इस फिल्म की रिलीज को 16 साल पूरे हो चुके हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बताया, 'उन दिनों फिल्मों की 50 करोड़ की कमाई, आज के 200 करोड़ से भी ज्यादा है. उस समय टिकट की कीमत आज के मुकाबले एक तिहाई या फिर एक चौथाई हुआ करती थी'. 


सस्ती होती थी फिल्म की टिकट
कुणाल कोहली ने आगे बताया, 'उस समय सबसे महंगी टिकट सिर्फ 150 रुपये की हुआ करती थी. आजकल तो 1200 रुपये से टिकट की कीमत शुरू होती है, तो फिर कहते हैं कि फिल्म ने 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. मेरा कहना है कि टिकट की कीमत कम होनी चाहिए. अगर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को मूवी डेट पर ले जाना चाहता है, तो उसे सोचना पड़ता है, क्योंकि गर्लफ्रेंड के लिए जींस-टॉप खरीदकर गिफ्ट देना और फिर उसे डिनर डेट पर ले जाना, मूवी दिखाने से सस्ता पड़ता है'.


आमिर और काजोल की फिल्में
आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. वहीं, काजोल (Kajol) अपनी नई फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसमें वह विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) के साथ नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें- 'Oo Antava से लेकर Tu Hi Re तक, बहुत महंगे हैं ये पॉपुलर गाने, मेकर्स ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपये