Aamir Khan ने गले में गमछा, सिर पर टोपी लगाए हिंदू रीति-रिवाजों से की ऑफिस की पूजा, एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ की आरती
Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ अपने ऑफिस में पूजा की. इस दौरान दोनों ने एक साथ आरती भी की. लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.
![Aamir Khan ने गले में गमछा, सिर पर टोपी लगाए हिंदू रीति-रिवाजों से की ऑफिस की पूजा, एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ की आरती Aamir Khan Kalash Puja in his office performs aarti with ex wife Kiran Rao pictures viral Aamir Khan ने गले में गमछा, सिर पर टोपी लगाए हिंदू रीति-रिवाजों से की ऑफिस की पूजा, एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ की आरती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/943f2431ae396a0206200734415f63c71670565068596209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Performed Puja With Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिस में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की. आमिर ने सारी पूजा विधि संपन्न की और आरती के समय किरण राव भी शामिल हुई. इस दौरान आमिर और किरण दोनों ने एक साथ आरती की. लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूजा में हिस्सा लेने वाले अन्य स्टाफ मेंबर्स की कई तस्वीरों को शेयर किया है.
आमिर ने कलश स्थापना भी की
ऑफिस में पूजा के दौरान आमिर ने एक स्वेटशर्ट और डेनिम कैरी की थी और नेहरू टोपी भी लगाई थी. उन्होंने अपने गले में गमछा भी डाला हुआ था उन्होंने पूजा के दौरान एक कलश की स्थापना की. इस दौरान उनके ऑफिस को कलरफुल बैलून से डेकोरेट किया गया था. हालांकि पूजा क्यों की गई थी इस बारे में जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
आमिर और किरण आरती के लिए साथ खड़े आए नजर
अद्वैत ने आमिर और किरण की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों आरती करने के लिए एक-दूसरे के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें पूजा की थाली पकड़े और प्रेयर के लिए हाथ जोड़े हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरान किरण राव भी लॉन्ग डेनिम शर्ट और लैगिंग्स में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
आमिर और किरण ने पिछले साल ले लिया था तालाक
बता दें कि आमिर और किरण की 15 साल पुरानी शादी पिछले साल टूट गई थी. वे अपने 11 साल के बेटे आज़ाद राव खान के को-पैरेंट बने हुए हैं. तलाक के बाद भी उन्हें फिल्म पार्टियों, एयरपोर्ट या कई इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जाता है. इन सबके बीच आमिर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को पूरा नहीं कर सकी. वहीं अब एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक लिया है और कहा है कि वह एक साल बाद काम पर वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: Anu Aggarwal ने सालों बाद सुनाई अपनी आप बीती, संन्यासी बन कैसे दो कपड़ों में काटा जीवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)