Bollywood Celebs Divorce: बॉलीवुड में हाई प्रोफाइल सेलेब्स के रिश्तों की चर्चा हर तरफ होती है. कभी उनकी शादी की बात होती है तो कभी तलाक की. क्या आप जानते हैं कि मायानगरी में कई सितारे ऐसे भी हैं, जो कई बार अपना हमसफर बदल चुके हैं? अगर नहीं तो यह स्पेशल रिपोर्ट खास आपके लिए तैयार की गई है.
दो बार तलाक ले चुके आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने अब तक दो बार शादी की और दोनों ही बार तलाक ले लिया. उन्होंने साल 1986 के दौरान रीना दत्ता को अपना हमसफर बनाया, जिनसे 2002 में तलाक ले लिया. इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव को अपना हमसफर बनाया और 2021 में उन्हें भी तलाक दे दिया.
लिस्ट में संजय दत्त भी शामिल
संजय दत्त ने साल 1987 के दौरान ऋचा शर्मा से पहली शादी की थी. 1993 के दौरान चर्चा थी कि संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से तलाक मांगा था. हालांकि, इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई और 1996 के दौरान ऋचा का निधन हो गया. इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उनसे तलाक ले लिया. वहीं, संजय दत्त ने मान्यता से शादी की.
किशोर कुमार ने तीन बार लिया था तलाक
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गायकों में शुमार किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में चार बार शादी की थी. उन्होंने लीना चंद्राकर से शादी करने से पहले रूमा घोष, मधुबाला और योगिता बाली को तलाक दिया था.
नीलिमा अजीम ने दो-दो बार लिया तलाक
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने सबसे पहले साल 1979 के दौरान पंकज कपूर से शादी की थी और 1984 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी जिंदगी में राजेश खट्टर आए. दोनों ने 1990 में शादी की, लेकिन 2001 में उनका तलाक हो गया. दो-दो तलाक के बाद नीलिमा अजीम ने 2004 में रजा अली खान को अपना हमसफर बनाया, लेकिन 2009 में यह रिश्ता भी टूट गया.
करन सिंह ग्रोवर भी किसी से नहीं पीछे
दो-दो बार तलाक लेने के मामले में करन सिंह ग्रोवर भी किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने 2008 के दौरान श्रद्धा निगम से शादी की थी, लेकिन 10 महीने में ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने जेनिफर विंगेट को अपना हमसफर बनाया, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन टिक नहीं सका. अब करन सिंह ग्रोवर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.