Aamir khan Kareena Kapoor Laal Singh Chaddha Fees: चार साल बाद आमिर खान (Aamir Khan) की कोई फिल्‍म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और उसका जो बॉक्‍स ऑफिस पर हश्र हुआ, उसकी किसी ने कल्‍पना नहीं की होगी. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) कमाई के मामले में बमुश्किल 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई., जबकि इसकी कुल लागत 180 करोड़ बताई जा रही है. उस पर से आमिर खान, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नागा चैतन्‍य (Naga Chaitanya) जैसे एक्‍टर्स की भारी-भरकम फीस, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे और प्रोड्यूसर्स का हाल भी समझ पाएंगे.


‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर की भी एक महत्‍वाकांक्षी फिल्‍म थी. इस फिल्‍म के पीछे उनकी कई साल की मेहनत छिपी थी. यह हॉलीवुड की हिट फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की हिंदी रीमेक थी, मगर उसका वाला जादू चलाने में नाकाम रही. आमिर के विवादित बयानों और बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड का भी इस फिल्‍म पर निगेटिव असर पड़ा.


आमिर खान 


बात एक्‍टर्स के फीस की करते हैं और शुरुआत आमिर से करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्‍होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जबकि दुर्भाग्‍य देखिए कि 11 अगस्‍त को रिलीज हुई उनकी यह फिल्‍म किसी तरह अब जाकर 50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर पाई है.


करीना कपूर 


वहीं करीना की बात करें तो वह फिल्‍म में आमिर की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आई हैं. उनका किरदार अहम था, मगर छोटा था. तो उसके हिसाब से उन्‍होंने चार्ज किया होगा. बताया जा रहा है कि उन्‍हें आठ करोड़ रुपये फीस मिली है.


‘नागा चैतन्‍य 


लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) से साउथ स्‍टार नागा चैतन्‍य (Naga Chaitanya) ने बॉलीवुड में कदम रखा है. हालांकि पहली फिल्‍म से उन्‍हें सफलता की उम्‍मीद थी, मगर वो नहीं मिली. बात फीस की करें तो उन्‍हें छह करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है. एक इंटरव्‍यू में नागा ने बताया था कि आमिर ने खुद कॉल कर उन्‍हें फिल्‍म ऑफर की थी.


मोना सिंह


आमिर (Aamir Khan) की इस फिल्‍म में एक अहम किरदार मोना सिंह का भी है. वह आमिर की मां बनी हैं और बताया जा रहा है कि उन्‍होंने फीस के तौर पर दो करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. एक्‍टर्स की फीस और फिल्‍म का बजट देखते हुए प्रोड्यूसर्स के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है. अब ओटीटी रिलीज से उन्‍हें थोड़ी राहत मिल सकती है. विदेशो में भी फिल्‍म की परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. 


यह भी पढ़ें: पापा की गोद में दिखने वाली ये छोटी बच्ची आज है बॉलीवुड की बड़ी स्टार, 4 साल में दी हैं कई हिट फिल्में


यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट, सलमान खान ने बदला फिल्म का नाम