VIDEO: 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारी करते स्पॉट हुए आमिर-करीना, एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग
'तलाश' और '3 इडियट्स' के बाद अब करीना कपूर और आमिर खान जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसके लिए दोनों ने हाल ही में एक मुलाकात की.
Laal Singh Chaddha: सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर खान बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग का पहला शेड्यूल 1 नवंबर से पंजाब में शूट होगा. फिल्म की शूटिंग अमृतसर, लुधियाना और जालंधर समेत कई आस पास के गांव और शहरों में होगी.
इस फिल्म का ऐलान आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर किया था. जिसके बाद से फैंस उनकी इस फिल्म के लिए खासा उत्साहित है. करीना कपूर एक बार फिर से आमिर खान के साथ परदे पर दिखाई देने वाली हैं. इससे पहले करीना और आमिर को जोड़ी 'तलाश' और '3 इडियट्स' जैसी हिट फिल्मों में दिखाई दे चुकी है.
View this post on Instagram#KareenaKapoorKhan snapped post meeting with #AamirKhan in Mumbai today #instadaily #ManavManglani
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना और आमिर के बीच कॉलेज के दिनों पर आधारित सीन होंगे. इसके साथ ही फिल्म की कहानी इनकी मुलाकात, प्यार और फिर एक अलग हो जाने पर आधारित है.
आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. 'फॉरेस्ट गंप' ने कई ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म में टॉम हैंक्स और रॉविन राइट लीड रोल में थे.
View this post on Instagram#AamirKhan snapped post meeting with #KareenaKapoor in Mumbai today #Instalove #ManavManglani
माना जा रहा है कि फिल्म में आमिर और करीना के काफी सारे अलग अलग लुक्स होंगे. हाल ही में दोनों एक्टर्स को मुंबई में स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान ये दोनों लुक टेस्ट के प्री प्रोडक्शन के सिससिले में मिले थे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्मों के साथ जरा भी कॉम्प्रोमाइज ना करने वाले आमिर खान ने इस फिल्म के लिए 20 किलो वजह घटाया है. फिल्म को 'सीक्रेट सुपरस्टार' को डायरेक्ट कर चुके निर्देशन अद्वैत चंदन ही डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म 2020 क्रिसमस पर रिलीज होगी.