Koffee With Karan 7 Upcoming Episode: करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो में अब तक आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, सारा अली खा, सामंथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार नजर आ चुके हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में करीना कपूर और आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. इससे पहले ही शो के कई झलकें सामने आ चुकी हैं. वहीं एक प्रोमो वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
कॉफी विद करण 7 से सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि करीना कपूर और आमिर खान मिलकर करण जौहर की टांग खींचाई करते हैं. वहीं करण जौहर खुलकर इनसे पर्सनल लाइफ पर सवाल करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, करण जौहर करीना कपूर से सवाल करते हैं कि बच्चा होने के बाद क्वालिटी शारीरिक संबंध एक काल्पनिक है या फिर सच? इसके जवाब में करीना मजाकिया अंदाज में उनसे पूछती हैं कि 'तुम्हें पता नहीं होगा?'.
करीना के सवाल पर करण जौहर बोलते हैं कि 'मेरी मां शो देख रही हैं और आप मेरी इंटीमेट लाइफ के बारे में बात कर रही हैं'. इस पर आमिर खान ने तुरंत कहा कि 'आपकी मां को तब दिक्कत नहीं होती है जब आप दूसरे लोगों की इंटीमेट लाइफ के बारे में बात करते हो'. फिर आमिर कहते हैं कि 'कैसे सवाल पूछ रहा है यार ये?' आमिर की इस बात को सुनकर करण जौहर की भी बोलती बंद हो जाती है.
आप देख सकते हैं इन तीनों के बीच की बात इतनी मजेदार और एक दूसरे की टांग खिचाई के साथ होती है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. प्रोमो देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होगा. मालूम हो कि यह एपिसोड कल यानी 4 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. जानकारी के लिए बता दें कि करीना और आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में एक साथ नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: मगरमच्छ और शेर के साथ दिखा संभावना सेठ का खतरनाक स्टंट, फैंस ने कहा 'खतरों की खिलाड़ी..
25 साल की भतीजी के निधन से टूटीं Dia Mirza, अब तस्वीर शेयर कर लिखा- मुझे यकीन है वो हमेशा...