Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन किया इतना बिजनेस
Box Office Collection: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा हुआ है. फिल्म ने चौथे दिन इतना बिजनेस किया है.
![Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन किया इतना बिजनेस aamir khan Laal Singh Chaddha Box Office Collection day 4 Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन किया इतना बिजनेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/3b6a1f53d107b509408433f93f7ba05a1660529416412355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है.गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और ये अभी तक 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. हालांकि वीकेंड का लाल सिंह चड्ढा को थोड़ा फायदा हुआ है.फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. जैसे रविवार का लाल सिंह चड्ढा को फायदा हुआ है वैसे ही 15 अगस्त के हॉलीडे पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
लाल सिंह चड्ढा ने शुरुआत के तीन दिन कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. इस फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी कोई फायदा नहीं हुआ है. अब बस 15 अगस्त के हॉलीडे से उम्मीद की जा रही है. उस दिन क्या पता ये फिल्म कुछ कमाल कर दे.फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
चौथे दिन किया इतना बिजनेस
लाल सिंह चड्ढा का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है. कलेक्शन मे 15 प्रतिशत तक हाइक हुआ है.ये हाइक सोमवार को और बढ़ सकता है. चौथे दिन के कलेक्शन के बाद टोटल करीब 38 करोड़ हो जाएगा.फिल्म ने पहले दिन 11.70 करोड़, दूसरे दिन 7.26 करोड़, तीसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया है.
लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म से नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में कदम रखा है. ये फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)