Aamir Khan In Nepal For Meditation: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बारे में बात की जाए तो उसमें आमिर खान (Aamir Khan) का नाम हमेशा शामिल रहेगा. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए आमिर काफी जाने जाते हैं. लेकिन आमिर की पिछले दो फिल्में 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि आमिर खान मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंच गए, जहां आमिर काफी दिन बिताएंगे. 


क्या नेपाल पहुंचे आमिर खान 


ई टाइम्स की खबर के अनुसार ये जानकारी सामने आ रही है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए नेपाल पहुंचे गए हैं. ये जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी, जिन्होंने आमिर को रिसीव किया है. बताया जा रहा है कि आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना सेंटर में ठहरेंगे. खबर है कि यहां आमिर खान 11 दिन बिताएंगे, इस दौरान लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान 10 दिनों को मेडिटेशन कोर्स को भी पूरा करेंगे.


हालांकि इस मामले की ऑफिशियल पुष्टी होना अभी बाकी है. लेकिन जिस तरीके से बीते समय में आमिर खान का नाम विवाद और उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर उछला है, उसके हिसाब से हो सकता है एक्टर शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं. मालूम हो कि बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के चलते आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 




'गजनी 2' ला सकते हैं आएंगे आमिर खान 


आमिर खान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 'गजनी' का नाम जरूर शामिल होगा. गजनी (Ghajini) वो बॉलीवुड फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया था. न्यूज पोर्टल पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार आमिर साउथ के फेसम फिल्ममेकर अल्लू अरविंद के साथ 'गजनी 2' (Ghajini 2) को लेकर विचार कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं सनी देओल की होने वाली बहूरानी