Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है. 'पीके' और 'दंगल' ये उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. आमिर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रहे है.


महज 21 साल की उम्र में आमिर खान ने पहली शादी कर ली थी. हालांकि 16 साल बाद उनका पत्नी से तलाक हो गया था. फिर उन्होंने दूसरी शादी रचाई. सालों बाद उनकी दूसरी शादी भी टूट गई. कथित तौर पर पहली शादी टूटने के आस-पास और दूसरी शादी करने से पहले उनका एक ब्रिटिश पत्रकार संग अफेयर भी था. एक ब्रिटिश पत्रकार जेसिका ने दावा किया था कि आमिर खान उसके बच्चे के पिता है. वहीं आमिर ने एक बातचीत के दौरान पत्नी को धोखा देने की बात भी स्वीकार की थी. आइए आपको बताते है कि आखिर पूरा माजरा क्या है?


'गुलाम' के सेट पर हुई थी आमिर-जेसिका की मुलाकात






बताया जाता है कि जेसिका और आमिर की पहली मुलाकात आमिर की फिल्म 'गुलाम' के सेट पर हुई थी. साल 2005 में स्टारडस्ट मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आमिर और ब्रिटिश महिला पत्रकार रिश्ते में थे. वहीं जेसिका ने भी आमिर और खुद के रिलेशनशिप में होने की बात कुबूल की थी. 


जेसिका का दावा- आमिर ने दी थी बच्चा गिराने की सलाह


जेसिका हाइन्स ने ये दावा भी किया था कि आमिर के साथ लंदन में लिव इन में रहने के दौरान वे प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्हें जब लगा कि वे मां बनने वाली है तो उन्हें ये बात आमिर को बताई. हालांकि आमिर ने जेसिका को बच्चा गिराने की सलाह दी थी. लेकिन जेसिका ने ऐसा नहीं किया. और उन्होंने बेटे 'जॉन' को जन्म दिया. जेसिका के मुताबिक जॉन के पिता आमिर खान हैं.


आमिर ने मानी थी पत्नी को धोखा देने की बात 


कुछ सालों पहले आमिर फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे. तब करण ने एक्टर से सवाल किया था कि, कभी उन्होंने किसी को रिलेशनशिप में धोखा दिया है या एक ही टाइम पर दो लोगों को डेट किया है? इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा था कि, हां. लेकिन आमिर इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए नजर नहीं आए थे. हालांकि उनके बयान से और जेसिका के दावे से लगता है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी रहीं रीना दत्ता को चीट किया था.


यह भी पढ़ें:Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के असली दिलफेंक आशिक हैं अक्षय कुमार, शादी के बाद भी इश्क लड़ाने से नहीं आए बाज