नई दिल्ली: सुपर स्टार आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक बेहद खूबसूरत रिटर्न गिफ्ट दिया है. आमिर उन सेलेब्स में से हैं जो अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से जरा दूर ही रखते हैं. लेकिन अब उन्होंने फैसला किया है कि वो अपने फैंसे के साथ अपने जीवन के कुछ खास पल तस्वीरों के माध्यम से साझा करेंगे.

अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ली है. आमिर खान ने @_aamirkhan से इंस्टाग्राम पर एंट्री ली. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर अपना दबदबा बनाने वाले आमिर खान अभी तक लोकप्रिय इंस्टाग्राम से नदारद थे. लेकिन अब उन्होंने अपने फैंस की ये शिकायत दूर करने की ठान ली और इंस्टाग्राम पर आते ही उनके फैंस ने भी जोरदार स्वागत किया. खबर के लिखे जाने तक आमिर खान के करीब 2 लाख 41 हजार फॉलोअर्स हो गए थे. अभी इस आंकड़े के और भी बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां जीनत हुसैन की तस्वीर शेयर की.

आमिर खान का विवादों से है पुराना नाता, ये हैं उनके 5 बड़े विवाद



आमिर खान फिलहाल भारत के साथ-साथ चीन, तुर्की, ताइवान और रूस में अपने फैन बेस का लुत्फ उठा रहे हैं. भारत और चीन के बड़े पर्दे पर राज करने वाले आमिर की स्टारडम की गवाही उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खुद देता है.

आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ न केवल नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनेता फिलहाल 37 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर आमिर की मौजूदगी प्रशंसकों के उत्साह को दोगुना बढ़ा देगी.

अभिनेता एक तरफ जहां फेसबुक और ट्विटर को अपने प्रशंसकों के साथ शब्दों के संवाद के लिए इस्तेमाल करते हैं वहीं अब इंस्टाग्राम की मदद से आमिर के फैन तस्वीरों के जरिये उनकी दुनिया का दीदार कर सकेंगे.