'महंगाई डायन खाए जात है', ये गाना सुना है? इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी जबरदस्त कमाई, जानें इसके दिलचस्प किस्से
Peepli Live Unknown Facts: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने हर लोवर क्लास फैमिली के दिल को छू लिया. वहीं इसका एक गाना 'महंगाई' खूब सुना गया और इस फिल्म ने कमाई भी अच्छी की थी.
Peepli Live Unknown Facts: काफी साल पहले एक गाना खूब पॉपुलर हुआ जिसका नाम 'महंगाई डायन खाए जात है'. ये गाना लगभग हर मिडिल क्लास फैमिली की जुबान पर चढ़ गया था. ये गाना काफी फेमस हुआ था और इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म से आमिर खान का भी गहरा कनेक्शन रहा है.
'पीपली लाइव' एक गांव पर बनी फिल्म थी जहां पानी, बिजली समेत कई समस्याएं होती हैं. इस फिल्म में असल में वो चीजें दिखाई गई हैं जो भारत के रूरल इलाकों में देखने को मिलती हैं. फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से हैं और इसकी कमाई कितनी हुई थी चलिए बताते हैं.
'पीपली लाइव' की रिलीज को 10 साल पूरे
13 अगस्त 2010 को रिलीज हुई फिल्म 'पीपली लाइव' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. किरण राव और आमिर खान ने फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था, वहीं फिल्म का निर्देशन अनुशा रिज्वी और महमूद फारूकी ने किया था.
आमिर खान के लिए ये फिल्म किसी फॉर्मूले से कम नहीं थी. इस फिल्म के बाद उनके प्रोडक्शन हाउस से कई लो बजट और अच्छे कंटेंट वाली फिल्में निकलीं. जैसे धोबी घाट और लापता लेडीज. आमिर खान ने इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल कई बार किया जब उन्होंने बेहद कम रुपये में बेहतरीन फिल्में ऑडियंस को दीं.
फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का काम यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने संभाला था. फिल्म में ओमकार दास, शालिनी वत्सल, रघुबीर यादव, मलाइका शेनॉय, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, नसीरुद्दीन शाह और फारुख जफर जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी था.
'पीपली लाइव' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2010 में आई फिल्म पीपली लाइव एक कमाल की फिल्म थी. Sacnilk के अनुसार, 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 47.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 40.86 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था.
'पीपली लाइव' से जुड़ी दिलचस्प बातें
फिल्म 'पीपली लाइव' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में एक है. इस फिल्म को आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े दिलचस्प किस्से शायद ही पता हों. यहां बताए गए सभी किस्से आएमडीबी के अनुसार बताए गए हैं.
1.'पीपली लाइव' 83वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में पहुंची थी लेकिन नॉमिनेट नहीं हुई. हालांकि, इस फिल्म को विदेश में भी पसंद किया गया था.
2.'पीपली लाइव' में जब नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने पहली बार आमिर खान को देखा तो उन्हें बताया कि वो उनके साथ 'सरफरोश' में काम कर चुके हैं. लेकिन आमिर खान को याद नहीं आया क्योंकि नवाज तब छोटे से किरदार में नजर आए थे.
3.राकेश कुमार के ऑडिशन के लिए नवाज के साथ गुलशन देवैश भी पहुंचे थे. इनके अलााव लगभग 100 लोग यहां ऑडिशन के लिए आए थे लेकिन नवाज को सिलेक्ट किया गया.
4.मनु ऋषि ने फिल्म साइन की थी लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने फिल्म ड्रॉप कर दी थी. बाद में जब फिल्म हिट हुई तो उन्हें अफसोस हुआ.
5.'महंगाई डायन खाए जात है' उस समय घर-घर में फेमस हुआ था. ये पूरा गाना महंगाई पर बना था जिससे आम आदमी जुड़ गए थे.