खूंखार लुक के बाद अब ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करते दिखे Aamir Khan, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन वायरल
Aamir Khan New Project: आमिर खान का नया ट्रांसफॉर्मेशन लुक सामने आया है. इसमें आमिर खान ग्रे हेयर और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
Aamir Khan New Project: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दर्शील सफारी ने फिल्म तारे जमीन पर में साथ काम किया था. इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब सालों बाद आमिर और दर्शील एक साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आए हैं. दोनों साथ में एक एड में दिखे. उनका एड सोशल मीडिया पर वायरल है. इस एड में आमिर खान ने अपने लुक्स के साथ में कई एक्सपेरिमेंट किए हैं.
साथ में आए आमिर-दर्शील
एड में आमिर खान दर्शील के दादा के रोल में हैं. आमिर खान को ग्रे हेयर और दाढ़ी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वहीं दूसरे लुक में आमिर खान एस्ट्रोनॉट के अवतार में दिखे. पूरे एड में आमिर खान ने कई एडवेंचर किए हैं और हर एडवेंचर के दौरान आमिर का अंदाज बिल्कुल अलग है. आमिर को बॉडी बिल्डर से लेकर माउंटेनियर के अवतार में देखा गया. इससे पहले आमिर का एक खूंखार लुक में भी देखा गया था. ये लुक भी उनके इसी एड का है.
आमिर और दर्शील को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. एक यूजर ने लिखा- आमिर और दर्शील का री-यूनियन. हालांकि, कुछ लोग आमिर को अनहेल्दी ड्रिंक्स को एंडोर्स करने के लिए मना कर रहे हैं.
दर्शील के टीचर बने थे आमिर खान
फिल्म तारे जमीन पर की बात करें तो बता दें कि ये फिल्म 2007 में आई थी. इस फिल्म में आमिर और दर्शील टीचर और स्टूडेंट की भूमिका में थे. फिल्म में टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब जब आमिर और दर्शील फिर से एक साथ आए हैं तो फैंस काफी खुश हैं. फैंस उन्हें दोबारा फिल्म में भी साथ देखना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इस फिल्म के वो प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर को सलाम वेंकी में कैमियो करते हुए देखा गया था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. अब वो फिल्म सितारे जमीन पर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Winner मुनव्वर फारूकी ने खरीदी नई लग्जरी कार, वीडियो शेयर कर दोस्त ने दिखाई झलक