Aamir Khan Fees: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की डिमांड करते हैं, लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) की कमाई का फंडा अलग है. वह फिल्मों में काम करने के बदले फीस नहीं बल्कि प्रॉफिट में एक बड़े हिस्से की डिमांड करते हैं. यही वजह है कि उन्हें साइन करने में मेकर्स के पसीने छूट जाते हैं. 


फिल्म करने से पहले रखते हैं ये शर्त


दरअसल, आमिर खान जब भी किसी फिल्ममेकर के साथ काम करते हैं, तो साफ कह देते हैं कि उन्हें फीस नहीं बल्कि फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा चाहिए और वह इसी शर्त के साथ फिल्म में काम करने के लिए अपनी हामी भरते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट में 75 फीसदी हिस्सा लेते हैं.






सालों पहले बंद कर दिया फीस लेना


एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुद अपने इस बिजनेस फंडा को लेकर खुलकर बात की थी. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए फीस लेना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्मों के लिए एक भी रुपया नहीं लेता हूं. अगर कोई फिल्म अच्छा बिजनेस करती है, तो सबसे पहले उसे बनाने में जो रकम लगी है, उसकी भरपाई की जाती है. सभी को भुगतान करने के बाद जब लागत वसूल हो जाती है, तो फिर मैं मुनाफे में अपना एक शेयर लेता हूं.






शर्त के चलते उठाना पड़ता है नुकसान


आमिर ने ये भी बताया कि अपनी इस शर्त के चलते उन्हें कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई फिल्म नहीं चलती है, तो इसका मतलब ये है कि मैंने उस फिल्म से कुछ भी नहीं कमाया है, लेकिन किसी को नुकसान नहीं होना चाहिए. इसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं.'


फ्लॉप हुई 'लाल सिंह चड्ढा'


बताते चलें कि आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) साल 2022 के अगस्त महीने में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. उन्होंने फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan) के फ्लॉप होने के बाद चार साल का गैप लिया था. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर ने कुछ समय तक के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है.


यह भी पढ़ें- Malaika Arora एक आइटम नंबर के लिए लेती हैं मोटी रकम, हर साल बढ़ती जा रही नेट वर्थ