#MeToo मूवमेंट के चलते आमिर खान का बड़ा फैसला, यौन शोषण के आरोपी के साथ फिल्म से हटाया नाम
#MeToo मूवमेंट के मद्देनजर आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म में जिस शख्स के साथ काम करने जा रहे थे उस फिल्म से अब खुद को अलग कर रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड में यौन शोषण के लगातार सामने आते मामलों और देशभर में चल रहे #MeToo मूवमेंट के मद्देनजर आमिर खान ने खुद को अपनी आने वाली फिल्म से अलग कर एक बड़ी मिसाल पेश करने की कोशिश की है.
आमिर खान ने बुधवार की रात ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि हाल ही में किसी ने इस बात पर उनका ध्यान दिलाया कि वो अपनी अगली फिल्म में जिस शख्स के साथ काम करने जा रहे हैं, उसपर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आमिर का कहना है कि पता करने पर उन्हें ये मालूम पड़ा कि ये मामला फिलहाल कानून के अधीन है, लेकिन वो इस मामले में शामिल किसी भी शख्स को जज किये बगैर खुद को इस फिल्म से अलग कर रहे हैं.
आमिर खान ने ट्विटर पर जारी इस स्टेटमेंट में न तो इस का जिक्र किया है कि वो किस फिल्म से खुद को अलग कर रहे हैं और न ही इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम लिया है. मगर सब जानते हैं कि आमिर किस फिल्म की बात कर रहे हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के बाद आमिर 'मुगल' पर काम शुरू करनेवाले थे. ऐसे में साफतौर पर उनका इशारा इसी फिल्म की तरफ है, जिसे सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले थे. गौरतलब है कि आमिर खान न सिर्फ 'मुगल' को को-प्रोड्यूस करने जा रहे थे, बल्कि नवंबर में इस बात का भी ऐलान किया जाना था कि आमिर खान 'मुगल' में गुलशन कुमार का रोल भी करेंगे.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 10, 2018
बता दें कि कुछ साल पहले अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर यौन शोषण की कोशिश का इल्जाम लगाया था. बाद में इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गीतिका को सुभाष कपूर पर चीखते-चिल्लाते और उन्हें थप्पड़ मारते भी देखा जा सकता है. उस वक्त इस पूरे मामले और बाद में यू ट्यूब पर जारी इस वीडियो की खूब चर्चा हुई थी.
खैर, एबीपी न्यूज़ ने आमिर खान द्वारा खुद को 'मुगल' से अलग करने को लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर और टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार से सवाल किया, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी, "ऐसा है तो #MeToo मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए हम डायरेक्टर (सुभाष कपूर) को बदल देंगे. इस मसले (यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करने को लेकर) पर हम आमिर खान के साथ हैं"
भूषण कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "इस इंडस्ट्री को सबके लिए सुरक्षित बनाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इंडस्ट्री में एक ऐसा वातावरण तैयार करना जरूरी है, जिससे काम करने का माहौल बेहतर बने और सबको समानता का एहसास हो." उन्होंने *एबीपी न्यूज़* को जारी किये गये बयान में कहा, "डायरेक्टर के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही की बात सामने आते ही टी-सीरिज में हम सबने उस डायरेक्टर के साथ काम न करने का फैसला किया है."
इस बीच, सुभाष कपूर ने ट्विटर पर अपनी सफाई देते हुए लिखा है, "मैं आमिर खान और किरण राव के फैसले का सम्मान करता हूं. चूंकि मामला कोर्ट के अधीन है तो ऐसे में मैं अपनी बेगुनाही कोर्ट में साबित करूंगा..."
'मुगल' वही फिल्म है, जिसमें पहले गुलशन कुमार का रोल अक्षय कुमार करने वाले थे. 2017 में अक्षय के नाम के साथ फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया था. मगर अक्षय ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म छोड़ दी था. ऐसे में नये सिरे से स्क्रिप्ट पर काम शुरू हुआ और इस बात का ऐलान किया गया कि टी-सीरिज के साथ आमिर खान प्रोडक्शन्स भी इस फिल्म को साझा तौर पर प्रोड्यूस करेगा. बस आमिर टाइटल रोल निभाये जाने से संबंधित ऐलान करना बाक़ी रह गया था.
याद दिला दें कि यौन शोषण का इल्जाम झेल रहे सुभाष कपूर इससे पहले 'फंस गये रे ओबामा', 'गुड्डू रंगीला', 'जॉली एलेलबी' और अक्षय कुमार के साथ 'जॉली एलएलबी 2' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
खैर, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टी-सीरिज द्वारा सुभाष कपूर को 'मुगल' से हटाये जाने के बयान के बाद आमिर फिल्म से खुद को अलग करने के फैसले पर फिर से विचार करेंगे या नहीं.
आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ बुधवार की दोपहर को ही 'द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर और गिल्ड के अन्य सदस्यों से मिले थे और इस बात पर चर्चा की कि कैसे लड़कियों के लिए काम करने के लिहाज से इंडस्ट्री को और सुरक्षित बनाया जाये.