Aamir Khan On Pay Parity: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक ये चर्चा रहती है कि फिल्मों में एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है. अनुष्का शर्मा से लेकर कंगना रनौत तक ने एक्ट्रेसेस को कम फीस देने का विरोध किया है. इसे लेकर आमिर खान ने सालों पहले बात की थी और इसकी वजह बताई थी कि आखिर क्यों फिल्मों में एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है.


फिल्म 'तलाश' के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने एनडीटीवी से बातचीत की थी. इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं. जब उनसे एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के मुकाबले कम पेमेंट किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो आमिर खान ने इसक जवाब दिया. 


'फीस थिएटर को भरने की काबिलियत से जुड़ी होती है'
आमिर खान ने कहा- 'मेरे पास इसका बहुत अच्छा जवाब है, फैक्ट ये है कि फिल्मों में आपकी फीस आपके थिएटर को भरने की काबिलियत से जुड़ी होती है. हां हीरोइनें बहुत मेहनत करती हैं, लेकिन कैमरामैन भी करते हैं, लाइटमैन भी करते हैं. तो सबको बराबर पे करना चाहिए.' आमिर के इस जबाव पर होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वे हीरोइनों का मुकाबला लाइट बॉय से कर रहे हैं. 


क्यों एक्ट्रेसेस को मिलती है एक्टर्स से कम फीस?
'तलाश' एक्टर ने जवाब दिया- 'नहीं, मैं हीरोइन, लाइट बॉय और खुद को कंपेयर कर रहा हूं. सब काम कर रहे हैं, सब मेहनत कर रहे हैं तो सबको अलग-अलग फीस क्यों. ये औरत या मर्द की बात नहीं है, आपको कंफ्यूजन है. सिनेमा में अलग अलग पे करने की वजह ये है कि मार्केट फोर्सेस ये समझता है कि कौन कितना पैसा वापस लाता है.'


'इसका जेंडर से कोई लेना देना नहीं '
आमिर खान आगे कहते हैं- 'अगर मुझे 10 रुपए मिल रहे हैं तो मैं वो पैसे वापस लाऊंगा या उससे भी ज्यादा ला सकता हूं. मुझे अगर 5 रुपए मिल रहे हैं, अगर रानी मुझसे ज्यादा सीट्स भर सकती हैं, मुझे 100 पर्सेंट यकीन है कि इससे मुझसे ज्यादा पेमेंट मिलेगी. तो इसका जेंडर से कोई लेना देना नहीं है.'


ये भी पढ़ें: ब्लू पैंट सूट में दिखा आलिया भट्ट का 'लेडी बॉस' लुक, पैपराजी को दिए किलर पोज... देखें तस्वीरें