साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इन बड़ी हस्तियों को Aamir Khan ने दिखाई ‘लाल सिंह चड्ढा', क्या आपने देखी ये तस्वीर?
Laal Singh Chaddha Special Screening: इन दिनों साउथ स्टार्स का बढ़ता दबदबा किसी से छिपा नहीं है. उनकी राय आमिर खान के लिए भी मायने रखती है, तभी तो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.
Laal Singh Chaddha Special Screening For South Celebrities: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटिज के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. हैदराबाद में उन्होंने चिरंजीवी (Chiranjeevi), नागार्जुन (Nagarjuna), एस एस राजामौली (SS Rajamouli), सुकुमार और नागा चैतन्या जैसी बड़ी तेलुगू हस्तियों के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) देखी. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में आमिर खान सभी सेलिब्रिटिज के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहे नागा ने भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
Mr Perfectionist #AamirKhan arranged #LalSinghChaddha special premiere show for Megastar @KChiruTweets, King @iamnagarjuna, Top directors @ssrajamouli, #Sukumar and @chay_akkineni recently. ❤️ ✨ pic.twitter.com/6SoasOUV0z
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) July 14, 2022
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
आमिर की अम्मी को बहुत पसंद आई फिल्म
अब चिरंजीवी, नागार्जुन और एस एस राजामौली जैसी हस्तियों को आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ कैसी लगी, इसका रिएक्शन आना अभी बाकि है, मगर उनकी मां को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. आमिर (Aamir Khan) ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी. आमिर ने कहा था, ‘’अम्मी को फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा, ‘आमिर आप किसी की बात मत सुनिए. आपकी फिल्म बहुत सही है और आप यही रिलीज कीजिए. कुछ मत करिए.’ तो अम्मी को मेरे काम के बारे में क्या लगता है, वो बहुत जरूरी है. यह मेरे लिए नंबर वन रिएक्शन है.’’
इस बीच आपको यह भी बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का मोस्ट अवेटेड गाना 'तुर कलेयां' (Tur Kalleyan) भी रिलीज हो गया है. इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके मोटिवेशनल लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म के इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है. 'तुर कलेयां' एक खूबसूरत गाना है, जो लाल सिंह चड्ढा की भावना दिखाता है. यह गाना बेहतर फ्यूचर पर फोकस करता है.
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao के साथ 90 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक में काम करना चाहती हैं Sanya Malhotra