Aamir Khan House: आमिर खान के अपार्टमेंट पर चलेगा बुलडोजर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के घर टूटने की क्या है वजह?
Aamir Khan House: आमिर खान के घर को लेकर खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इस पर बुलडोजर चलने वाला है. आमिर को घर रिडेवलप किया जाएगा.
Aamir Khan House: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मुंबई के पाली हिल एरिया में रहते हैं. यहां पर उनका घर है, जो अब टूटने वाला है. उनके घर पर बुलडोजर चलने वाला है और घर रिडेवलप किया जाएगा. 2023 से इसे लेकर प्लानिंग चल रही है. अब उनके घर का काम शुरू हो गया है.
दोबारा बनेगा आमिर खान का घर
बता दें कि आमिर खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें 24 अपार्टमेंट हैं जिसमें से 9 आमिर खान के हैं. उनकी बिल्डिंग 40 साल से पुरानी थी इसीलिए इसका रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. सोसायटी की Atmosphere Realty के साथ पार्टनरशिप है.
आमिर खान बिल्डिंग के रिडेवलपमेंट प्लान में पूरी तरह इंवॉल्व हैं. नए स्ट्रक्चर में वहां रहने वालों को 55-60 परसेंट ज्यादा एरिया वाले घर मिलने की उम्मीदें हैं. अपार्टमेंट की रिडेवलपमेंट की लागत 80 हजार से 1,25,000 पर स्क्वायर फुट है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखे थे आमिर खान
वर्क फ्रंट पर आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थी. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक थी.
इसके बाद उन्होंने फिल्म लापता लेडीज को प्रोड्यूस किया था. वो इस फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल भी निभाने वाले थे. लेकिन फिल्म की डायरेक्टर और आमिर की पूर्व पत्नी ने उनकी बजाय रवि किशन को इस रोल में लिया. उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में गेस्ट अपीरियंस भी दी थी.
सितारे जमीन पर लेकर आ रहे आमिर
अब आमिर खान सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. ये हिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है. आमिर फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई हैं.