आमिर खान ने फिल्म 'तू है मेरा संडे' की जमकर की तारीफ
मिलिंद धइमडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बरुण सोबती, शहाणा गोस्वामी, रसिका दुग्गल, अविनाश तिवारी, विशाल मल्होत्रा, नकुल भल्ला और जय उपाध्याय जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 'तू है मेरा संडे' की सराहना करते हुए कहा है कि इस फिल्म के कलाकार बेहतरीन हैं और यह एक अच्छी फिल्म है. आमिर ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुत प्यारी फिल्म देखी, बेहतरीन कलाकार, शानदार प्रस्तुति. ट्रेलर देखें."
Hey guys, watched this really sweet film. Great casting, great performances. Check out the trailer. https://t.co/opB52OkO5Y
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 1, 2017
'तू है मेरा संडे' पांच भाइयों की कहानी है, जो रोजाना की समस्याओं से बचने के लिए मुंबई में फुटबॉल खेलने का रास्ता ढूंढ़ते हैं.
मिलिंद धइमडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बरुण सोबती, शहाणा गोस्वामी, रसिका दुग्गल, अविनाश तिवारी, विशाल मल्होत्रा, नकुल भल्ला और जय उपाध्याय जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
आमिर के समर्थन के बाद शहाणा ने ट्वीट किया, "धन्यवाद. खुश हूं कि आपको यह फिल्म पसंद आई." फेसबुक पर उन्होंने लिखा, "रसिका भी आमिर की फिल्म के लिए उत्सुक हैं."
विशाल ने भी अभिनेता-निर्माता के रूप में समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.