Laal Singh Chaddha Screening: आर्मी ऑफिसर्स को आमिर खान ने दिखाई लाल सिंह चड्ढा, थिएटर में ही PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
Aamir Khan On PM Modi: लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.
![Laal Singh Chaddha Screening: आर्मी ऑफिसर्स को आमिर खान ने दिखाई लाल सिंह चड्ढा, थिएटर में ही PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात Aamir khan praises PM Modi after special screening of Laal Singh Chaddha for Army Officers Laal Singh Chaddha Screening: आर्मी ऑफिसर्स को आमिर खान ने दिखाई लाल सिंह चड्ढा, थिएटर में ही PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/e6cfc782c14ee437342d820eb355a1891660141507223126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Praises PM Modi: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली लाल सिंह चड्ढा के जबरदस्त प्रमोशन में जुटे हुए हैं. आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की स्पेशल स्क्रीनिंग आर्मी ऑफिसर्स के लिए रखी. इसके बाद थिएटर में आमिर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ में कसीदें भी पढ़े. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर काफी बहिष्कार किया जा रहा है.
पीएम मोदी के मुरीद हुए आमिर
दरअसल हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य एक साथ नजर आ रहे हैं. ये वीडियो नए वॉर मैमोरियल का है, जहां ये दोनों कलाकार अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने पहुंचे. इस दौरान आर्मी ऑफिसर के लिए लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई.
View this post on Instagram
इसके बाद थिएटर में आमिर खान ये कहते हुए नजर आए कि, ''आज सुबह हम लोग नए वॉर मैमोरियल पर गए. मुझे ये कहते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और उनकी सरकार की तरफ से ये नया वॉर मैमोरियल बेहद खूबसूरत बनाया गया है. ये हमारे देश के बहादुर सिपाहियों के बलिदान को बताता है. हम सभी के लिए एक भावुक करने वाला पल था.''
View this post on Instagram
आर्मी ऑफिसर के लिए कही अहम बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा आमिर खान (Aamir Khan) ने देश के आर्मी ऑफिसर्स की भी तारीफें की. उन्होंने कहा, ''हम जब लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए कारगिल में एक महीने के लिए रुके. उस दौरान हमने सोचा कि हमारी डिफेंस फोर्स कितनी कठिनाइयों से दुश्मनों का सामना करती है. बड़ी ही बहादुरी के दम पर आप लोग हमारी सुरक्षा करते हैं, जिसके लिए आपकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.'' बता दें कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)