Laapataa Ladies Academy Awards: किरण राव डायरेक्टेड फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. इस खबर से फैंस निराश जरुर हैं. आमिर खान प्रोडेक्शन ने इस पर रिएक्ट किया है.
'हमें जरूर निराशा हुई है'-आमिर खान प्रोडक्शन
आमिर खान प्रोडक्शन ने रिएक्ट किया, 'लापता लेडीज (Lost Ladies) इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है. उसके लिए हम बेहद आभारी हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम एकेडमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया.'
आगे कहा, 'इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है. हम उन सभी फैंस का दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया. हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे लिए ये अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है. हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं. इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.'
ये है फिल्म की कास्ट
बता दें कि फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में रवि किशन इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म की कहानी दो शादीशुदा लेडीज के खो जाने के ऊपर है. फिल्म को इंडिया में काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- Oscar 2025: ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट हुई यूके की हिंदी फिल्म 'संतोष', जानें- क्या है इस मूवी की कहानी