'पीरियड पर बात करने से शर्म क्यों, ये स्वाभाविक है', हाथ में पैड लेकर ऐसा क्यों बोले आमिर खान, जानें
'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने हाथ में पैड पकड़ कर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है साथ ही ये चैलेंज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को भी दिया है.
!['पीरियड पर बात करने से शर्म क्यों, ये स्वाभाविक है', हाथ में पैड लेकर ऐसा क्यों बोले आमिर खान, जानें aamir khan promoting padman post photo with pad challenge amitabh shah rukh and salman 'पीरियड पर बात करने से शर्म क्यों, ये स्वाभाविक है', हाथ में पैड लेकर ऐसा क्यों बोले आमिर खान, जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/02194951/padman-challenge.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं इसके लिए हाल ही में आमिर ने सोशल मीडिया पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने हाथ में पैड पकड़ा हुआ है. अभी तक इस फिल्म का प्रमोशन करने वाली लिस्ट में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और ट्विंकल खन्ना का ही नाम जुड़ा हुआ था लेकिन अब मिस्टर परफेक्टनिस्ट ने भी फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा अपने कंधो पर उठा लिया है. बड़ी बात ये है कि आमिर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को चुनौती दी है.
बॉक्स ऑफिस पर 'पद्मावत' ने ढ़ाया कहर, 8 दिनों में की धुंआधार कमाई, जानें कलेक्शन
फोटो को पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा है, 'शुक्रिया, टि्वंकल, हां, मेरे हाथ में पैड है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. पीरियड! ये स्वाभाविक है. इसे कॉपी पेस्ट करो और अपने फ्रेंड को हाथ मैं पैड लेने का चैलेंज दो. मैं ये चैलेंज अमिताभ, शाहरुख और सलमान को दे रहा हूं.'
दरअसल, ट्विंकल ने फिल्म के प्रमोशन की कड़ी में इस चैलेंज की शुरुआत सोशल मीडिया पर हाथ में लिए सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए की थी.
जिसके बाद आमिर खान ने उनके इस चैलेंज को सबसे पहले स्वीकारा और हाथ में पैड लेकर अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी साथ ही अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को ये चैलेंड दे डाला. अब देखना ये होगा की आमिर के इस चैलेंज को कौन स्वीकारता है. आमिर के इस तस्वीर को ट्वीट करते ही ट्वींकल खन्ना ने इसकी एक तस्वीर अपने एकाउंट से भी शेयर की.Thank you @mrsfunnybones Yes, that’s a Pad in my hand & there's nothing to be ashamed about. It's natural! Period. #PadManChallenge. Copy, Paste this & Challenge your friends to take a photo with a Pad. Here I am Challenging @SrBachchan , @iamsrk & @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/lY7DEevDmD
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 2, 2018
फिल्म की बात करें तो 'पैडमैन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में 'पैड मैन' के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. अब उसी पर अक्षय फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें पैडमैन को सुपरहीरो बताया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)