पंचगनी को खास सम्मान मिलने से खुश हैं आमिर खान, इसी शहर में एक दूजे के हुए थे आमिर-किरण
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव साल 2005 में पंचगनी में ही शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को एक बेटा भी है, जिसका नाम अजाद राव खान है.
मुंबई: आमिर खान के शहर पंचगनी को स्वच्छता के मामले में देश के सबसे साफ सुथरे शहरों में शामिल किया गया है और इसके लिए उनके शहर को सम्मान भी दिया गया है. इस उलब्धि से आमिर काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. खास बात ये है कि आमिर खान और किरण राव ने इसी शहर में शादी की थी.
आमिर ने ट्विटर पर अपनी दिल की बात कही है. उन्होंने लिखा, "मुझे गर्व है कि मेरे शहर पंचगनी को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर चुना गया है. इसे तीन सम्मान मिले हैं. यह खुले में शौच से मुक्त शहर, स्वच्छ शहर और राज्य में सबसे अच्छा नगर परिषद घोषित हुआ है. इन उपलब्धियों के लिए स्थानीय नेतृत्व, प्रशासन और अपने साथी नागरिकों का शुक्रगुजार हूं. मुबारकबाद."
https://t.co/Od9a3xHcJ2 pic.twitter.com/2DdSc9Hdm0
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 2, 2018
आपको बता दें कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव साल 2005 में पंचगनी में ही शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को एक बेटा भी है, जिसका नाम अजाद राव खान है.
फिल्मों की बात करें तो आमिर फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म ने दो हफ्ते में अबतक चीन में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.