3 Idiots Reunion Video: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी इन दिनों अपनी नई गुजराती फिल्म Congratulations को लेकर सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन आमिर खान और आर माधवन के साथ किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 'थ्री इडियट्स' के राजू, रैंचो और फरहान को एक साथ सालों बाद देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और ये खास डिमांड कर रहे हैं.
आमिर और आर माधवन ने प्रमोट की फिल्म
शरमन जोशी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म कन्ग्रैचलैशंस के बारे में बता रहे हैं. तभी वहां पर आर माधवन पहुंच जाते हैं. शरमन उन्हें बताते हैं कि उनकी फिल्म रिलीज हो रही है और उसके लिए वह वीडियो बना रहे हैं. इसके बाद आर माधवन नाम पूछते हैं, तो शरमन कहते हैं, कन्ग्रैचलैशंस. इस पर आर माधवन कहते हैं थैंक्स, लेकिन किसके लिए. इस पर शरमन कहते हैं कि ये उनकी फिल्म का नाम है.
आज रिलीज हुई शरमन जोशी की फिल्म
इसके बाद वीडियो में आमिर खान की एंट्री होती है. आर माधवन की तरह वह भी कंफ्यूज हो जाते हैं. वीडियो में तीनों सितारे क्रिकेटर्स की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शरमन जोशी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'थ्री इडियट्स कन्ग्रैचलैशंस को प्रमोट कर रहे हैं जो इस आज रिलीज हो रही है'.
फैंस ने की 'थ्री इडियट्स' सीक्वल की डिमांड
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को सालों बाद एक साथ देखकर फैंस 'थ्री इडियट्स' के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'ये एपिक है'. दूसरे ने कमेंट किया, 'सर इसका (थ्री इडियट्स) का एक पार्ट और बनना चाहिए'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हम चाहते हैं कि थ्री इडियट्स का सीक्वल बने'. इस तरह यूजर्स थ्री इंडियट्स फिल्म के दूसरे पार्ट की मांग कर रहे हैं.
बताते चलें कि आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म थ्री इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें- Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख खान से मांगा उनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड, जानिए-एक्टर ने क्या दिया जवाब