Ranbir Kapoor-Aamir Khan: एनिमल स्टार रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी निर्देशित और आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में कैमियो किया था. वहीं अब रूमर्स फैले हुए हैं कि रणबीर कपूर और आमिर खान जल्द ही एक फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं. दरअसल एक तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऐसी अफवाहें फैली हुई हैं.
क्या किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं रणबीर कपूर-आमिर खान?
बता दें कि रणबीर कपूर के आमिर खान के बॉडीगार्ड संग एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में, रणबीर ब्लू शॉर्ट्स, काले रनिंग टाइट्स और एक मैचिंग कैप के साथ एक ग्रे वेस्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि आमिर खान के बॉडीगार्ड ब्लैक पैंट के साथ एक फॉर्मल शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर की वजह से ही रूमर्स फैले हुए हैं कि आमिर खान और रणबीर कपूर साथ में किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
नेटिजंस लगा रहे आमिर-रणबीर के साथ काम करने के कयास
सोशल मीडिया पर लोग तस्वीर को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “रणबीर कपूर आज आमिर खान के बॉडीगार्ड के साथ. ऐसा लग रहा है कि आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच कुछ पक रहा है.” एक और ने लिखा, “ आई होप ये दोनों एक साथ फिल्म करें.” एक अन्य ने लिखा, “मुझे यकीनन ये कोलैबोरेशन चाहिए. आशा है कि भविष्य में ऐसा होगा."
रणबीर कपूर वर्क फ्रंट
बता दें कि रणबीर कपूर ने आमिर खान की साल 2014 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पीके में एक कैमियो किया, जिसमें अनुष्का शर्मा और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. हालाँकि, पहले ऐसी अटकलें थीं कि दोनों सेलेब्स पीके 2 के लिए एक साथ आएंगे. लेकिन इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई. वहीं रणबीर कपूर के वर्त फ्रंट की बात करें तो वे अब नितेश तिवारी की मच अवेटेड पौराणिक ड्रामा रामायण: पार्ट 1 में दिखाई देंगे, जो दिवाली 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके अलावा, उनके पास निर्देशक संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर के साथ-साथ संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पार्क भी है.
आमिर खान वर्क फ्रंट
आमिर को आखिरी बार ड्रामा फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ देखा गया था. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. आमिर खान अब जल्द ही फिल्म सितारे ज़मीन पर में दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 2025 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. आमिर खान लोकेश कनगराज के साथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन फिल्म कुली में एक स्पेशल कैमियो रोल भी कर सकते हैं.