Aamir Khan Diwaniyat Set Viral Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक्टर टीवी शो ‘दीवानियत’ (Diwaniyat) के सेट पर नजर आए. जहां वो अपनी बड़ी बहन और एक्ट्रेस निखत खान से मिलने पहुंचे थे.


टीवी शो दीवानियतके सेट पर पहुंचे आमिर खान


आमिर खान का ये वीडियो Saas Bahu Aur Saazish के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आमिर खान अपनी बहन से मुलाकात करते दिखाई दिए. इसके अलावा एक्टर ने सेट पर मौजूद शो की टीम के साथ भी बातचीत की. साथ ही हर किसी ने आमिर खान के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.



बहन निखत से मिलने पहुंचे थे आमिर खान


आमिर खान इस वीडियो में एकदम कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस पहनी है. एक्टर ने आंखों पर एक स्टाइलिश चश्मा भी लगाया हुआ है. वीडियो में आमिर बेहद प्यार से शो की टीम के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिस देख हर कोई उनकी सादगी की तारीफ कर रहा है.


इन फिल्मों भी नजर आ चुकी हैं निखत खान


बता दें कि निखत खान आमिर खान की बड़ी बहन हैं. जिन्होंने कुछ फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल निभाए हैं. वो ‘सांड की आंख’ के अलावा शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें आमिर खान के साथ कपिल शर्मा के शो पर भी स्पॉट किया गया था. बता दें कि इन दिनों निखत खान टीवी शो ‘दीवानियत’ में अहम किरदार निभा रही हैं.


इस फिल्म में नजर आए थे आमिर खान


वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वो करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. लेकिन दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.


ये भी पढ़ें-


पति रितेश देशमुख के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं जेनेलिया डिसूजा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘मैं आपकी हूं, कोई रिफंड नहीं’