नई दिल्ली: चीन में ‘‘दंगल’’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और इतिहास रच दिया है. आमिर खान की इस फिल्म ने बाहुबली 2 जैसी बड़ी फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब बड़ी सफलता पर आमिर खान ने कहा है कि इस कमाई ने उन्हें चौका दिया है.
आमिर ने खान ने कहा है कि इससे एक बार फिर उनका इस बात में भरोसा बढ़ा है कि भाषा और संस्कृति अच्छी कहानी के आड़े नहीं आती.
Box Office : ‘दंगल’ ने ‘बाहुबली 2’ को छोड़ा बहुत पीछे, कमाई 1700 करोड़ के पार
आपको चीन में इतिहास रचते हुये यह फिल्म वहां ऐसी पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बनी जिसकी कुल कमाई 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड ने 1700 करो़ड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं एक महीने पहले रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ वर्ल्डवाइड 1,633 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है.
Box Office : अपनी 'धाकड़' कमाई की बदौलत 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को किया चारों खाने चित!
इस बड़ी सफलता पर आमिर खान ने बताया, ‘‘चीन में फिल्म के कारोबार ने हमें वास्तव में चौंका दिया हमें उम्मीद थी कि चीन में फिल्म पसंद की जायेगी लेकिन हमने कभी इस (सफलता) का सपना नहीं देखा था मैं हमेशा मानता हूं कि जब रचनात्मक प्रयास की बात होती है तब भाषा कोई अवरोध नहीं है और चीन में इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है’’
ये फिल्म चीन में पांच मई को 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान के अलावा सांक्षी तवर, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं.