मुंबई: भारतीय फिल्म जगत की बेहद चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. श्रीदेवी के निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था, "ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है."
दक्षिण फिल्मों के स्टार रजनीकांत, कमल हासन से लेकर अनुमप खेर, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित नेने और फरहान अख्तर, आलिया भट्ट सहित तमाम हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया. इसी बीच श्रीदेवी 54 साल की श्रीदेवी के निधन पर ट्वीट करते हुए आमिर ख़ान ने ट्वीट कर लिखा, "श्रीदेवी की आकस्मिक मौत से मैं बेहद परेशान हूं और दुखी हूं. मैं हमेशा उनके काम का फैन रहा हूं."
आमिर आगे लिखते हैं, "मैं हमेशा से उनके व्यवहार का कायल रहा हूं. मैं तहे दिल से पूरे परिवार के लिए संवेदान व्यक्त करता हूं. वहीं मैं उनके लाखों फैंस के दुख में शामिल हूं." अपने परफेक्शन के लिए मशहूर इस अभिनेता ने लिखा है कि मैम, हम आपको सदा प्यार और आदर के साथ याद करेंगे.
यह भी पढ़ें-
शोक में डूबा बॉलीवुड, जानें प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित बड़े सितारों ने क्या कहा
54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम की भी स्टार थीं श्रीदेवी