(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बचपन को याद कर छलके Aamir Khan के आंसू, कम स्कूल फीस होने के बाद भी नहीं भर पाते थे
Aamir Khan Childhood Days: आमिर खान का बचपन बहुत मुश्किलों में गुजरा है. इसका अंदाजा इससे लगा सकता हैं कि उनके पास स्कूल की फीस तक भरने के पैसे नहीं होते थे. फीस जान तो और भी दंग रह जाएंगे.
When Aamir Khan Family Was in Debt: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो इस चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्सा हमेशा से नहीं रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) का भी अतीत बहुत मुश्किलों भरा रहा है. उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे आप उनके व उनके परिवार के संघर्ष का अंदाजा लगा सकते हैं. एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि जब वह छोटे थे, तब उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और इसकी वजह से उन्हें स्कूल के दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वह और उनके भाई-बहन अक्सर स्कूल की फीस भरने में लेट हो जाते थे.
फीस देने में देरी करने पर एक-दो वार्निंग देने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एसेंबली में आमिर और उनके भाई-बहनों का नाम भी ले लेते थे. बच्चों के लिए ये कितना शर्मिंदगी भरा पल होता होगा, इस बात को समझा जा सकता है.
भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं आमिर
आमिर फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे हैं. उनकी मां जीनत हुसैन हैं. आमिर चार भाई-बहनों फैसल खान, फरहत खान और निखत खान में सबसे बड़े हैं. आमिर ने 1973 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘यादों की बारात’ में काम किया था. एक लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ आई थी. आमिर के पिता ने सिर्फ उन्हें अपनी एक फिल्म ‘तुम मेरे हो’ में डायरेक्ट किया था.
बचपन को याद कर छलके आंसू
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में आमिर (Aamir Khan) ने अपने बचपन के दिनों को याद किया, जब उनके परिवार पर कर्ज था और इस वजह से आठ सालों तक उन लोगों ने मुश्किल भरे दिन काटे. उनके स्कूल के दिनों में फीस का स्ट्रक्चर कुछ ऐसा था, जैसे छठी क्लास के लिए छह रुपये, सातवीं क्लास के लिए सात रुपये. फिर भी आमिर और उनके भाई-बहन फीस भरने में लेट हो जाते थे.
एक-दो वार्निंग के बाद जब वे फीस नहीं दे पाते थे तो प्रिंसिपल पूरे स्कूल के सामने एसेंबली में उनका नाम ले लेते थे.ये सब बताते हुए आमिर की आंखें छलक आईं. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्टाइल
यह भी पढ़ें: शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्ट मिल्क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्ट्रॉन्ग मदर