RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आमिर खान को दिया दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड
मुंबई: दीनानाथ मंगेशकर की 75वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिया अभिनेता आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, डेढ़ साल पहले असहिष्णुता के मुद्दे पर दोनों की अलग राय थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के अलावा दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को सोमवार को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
‘दंगल’ के लिए आमिर को मिलेगा ‘दीनानाथ मंगेशकर’ अवॉर्ड
लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए चुना गया.
तो वहीं कपिल देव को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वैजयंती माला को दिया गया विशेष सम्मान
आमिर खान और कपिल देव के अलावा मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को हिन्दी सिनेमा में उनकी उपलब्धि के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर विशेष सम्मान से नवाजा गया.
उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता हैं ‘दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’
आपको बता दें कि ‘दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ हर साल मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता हैं. इसमें समाज सेवा, साहित्य, नाटक और संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल है. अपनी कला से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक तौर पर प्रभाव डालने वाले कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.