राष्ट्रगान को हटाकर 'दंगल' रिलीज करना चाहता है पाकिस्तान, आमिर ने कहा- NO
![राष्ट्रगान को हटाकर 'दंगल' रिलीज करना चाहता है पाकिस्तान, आमिर ने कहा- NO Aamir Khan Refuses To Release Dangal In Pakistan Without Flag Scenes And National Anthem राष्ट्रगान को हटाकर 'दंगल' रिलीज करना चाहता है पाकिस्तान, आमिर ने कहा- NO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/08125405/dangal-best-dialogues-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. फिल्म 'दंगल' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर रही. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल पाकिस्तान भी इस फिल्म को रिलीज करना चाहता है लेकिन उसकी एक शर्त रखी है.
पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि वह फिल्म से भारत के राष्ट्रगान और तिरंगे के सीन को हटाना चाहता है. जिसके बाद अामिर खान ने सीधे तौर पर फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने को मना कर दिया.
अंग्रजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ''फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने को लेकर हमसे संपर्क किया गया. लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि वे फिल्म से भारत के राष्ट्रगान और झंडे के सीन को हटाना चाहते हैं. जिसके बाद आमिर खान ने रिलीज के लिए मना कर दिया है.''
वहीं पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष मोबासिर हसन का कहना है कि यह फैसला पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की पुर्ण सहमति से लिया गया है.
गौरतलब है कि दंगल हरियाणा के महावीर सिंह फोगट की जीवन पर आधारित है. जिसमें उनकी दो पहलवान बेटी बबीता और गीता फोगट की भी कहानी को दिखाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)