Guess Who: कपिल शर्मा न सिर्फ इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं बल्कि वे इंडिया के सबसे रईस कॉमेडियन भी हैं. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो के चलते खास और बड़ी पहचान बनाई है.


कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पहले टीवी पर आते थे. जबकि साल 2024 में उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था. इस शो में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार ने भी शिरकत की थी. उस सुपरस्टार ने बताया था कि ढाई साल तक डिप्रेशन के दौरान उन्होंने कपिल का शो देखा. आइए जानते है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार कौन है. इसने इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी है.


आमिर के डिप्रेशन में सहारा बने कपिल






यहां बात हो रही है हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आमिर खान के बारे में. टीवी पर लगातार 10 साल तक कपिल शर्मा कॉमेडी शो करते रहे. हालांकि उनके शो पर आमिर कभी नहीं पहुंचे थे. लेकिन इस साल नेटफ्लिक्स पर जब कपिल का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आया तो इसके मेहमान आमिर खान भी बने थे. इस दौरान आमिर ने खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा भी किया था.


डिप्रेशन में देखते थे कपिल शर्मा का शो


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मंच पर आमिर ने कपिल से पूछा था कि आपके शो को कितने साल हो गए हैं. कपिल ने बताया था कि ये ग्यारहवां साल चल रहा है. इसके बाद आमिर ने खुलासा किया था कि ढाई साल तक वे डिप्रेशन में थे. काफी लो फील करते थे. लेकिन इस दौरान वे कपिल का शो देख करते थे.


आमिर ने दी है इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल'


आमिर खान इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर हैं. इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड आमिर की फिल्म 'दंगल' के नाम दर्ज है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 2,024 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बाहुबली 2' दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं 1387.26 करोड़ रुपये की कमाई के साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' भारत की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है.


यह भी पढ़ें: जब रणबीर कपूर से मिलकर खूब रोए थे आमिर खान, हैरान कर देगा दोनों स्टार का ये किस्सा