'रीना दत्ता से अलग होना बहुत दर्दनाक रहा...', जब Aamir Khan ने बताया पहली पत्नी से तलाक के बाद कैसा था उनका हाल
Aamir Khan Reena Dutta Divorce: पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लेना आमिर खान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने खुद ये खुलासा करण जौहर के चैट शो पर किया था.
Aamir Khan Reena Dutta Divorce: आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. ये बात सभी जानते हैं कि आमिर ने पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से तलाक लेने के बाद किरण राव (Kiran Rao) से साल 2005 में शादी रचाई थी, लेकिन पिछले साल आमिर, किरण से भी अलग हो चुके हैं, लेकिन पहली पत्नी रीना से अलग होना आमिर खान के लिए आसान नहीं था. आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में बताया था कि रीना दत्ता से डिवोर्स लेने के बाद उन्हें बहुत समय तक ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था.
रीना से अलग होने के बाद आमिर को झेलना पड़ा ट्रॉमा
आमिर खान ने साल 2002 में रीना दत्ता को तलाक दिया था, जो उनके लिए किसी ट्रॉमा से कम नहीं था. करण जौहर के चैट शो में आमिर ने कहा, 'रीना और मेरी शादी को 16 साल हो गए थे. जब हम अलग हुए, तो यह हमारे और हमारी फैमिली के लिए बहुत दर्दनाक था. हमने इस स्थिति से निपटने के लिए जितना हो सकता था, उतनी पूरी कोशिश की. अलग होने के बाद भी रीना और मैंने एक-दूसरे के लिए कभी प्यार या सम्मान को कम नहीं होने दिया'.
View this post on Instagram
रीना दत्ता की तारीफ में कही ये बात
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं रीना को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी जिंदगी में रहने का मौका दिया. जब हमारी शादी हुई थी, तब हम बहुत यंग थे. इसका मतलब ये नहीं था कि मैंने रीना का सम्मान नहीं किया या फिर रीना के प्रति मेरा प्यार कम रहा. वह वास्तव में अद्भुत इंसान हैं. शादी के दौरान हम बहुत कम उम्र के थे. मैं उसे महत्व देता हूं और मुझे खुशी है कि वह भी ऐसा करती हैं. आमिर ने ये भी बताया कि रीना और किरण, दोनों के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी.
आमिर खान ने एक्टिंग से बनाई दूरी
आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की मुलाकात साल 2005 में फिल्म लगान (Lagaan) के सेट पर हुई थी. दोनों का एक बेटा है जिनका नाम आजाद राव खान है. पिछले साल आमिर और किरण (Kiran Rao) ने अलग होने का ऐलान किया था. बता दें कि आमिर खान पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. हालांकि, अब उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर होने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी