जब आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ले लिया था फैसला, एक्स-वाइफ किरण राव ने कही थी ये बात
Kiran Rao Reaction: आमिर खान ने तीन साल पहले एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. उस समय उनके बच्चे और एक्स वाइफ किरण का कैसा रिएक्शन था. इसका उन्होंने खुलासा किया है.
Kiran Rao Reaction: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी फिल्मों के साथ अब फैमिली को भी पूरा समय दे रहे हैं. आमिर आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आमिर खान ने एक समय पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. जब उन्होंने अपनी फैमिली को ये बात बताई थी तो उनकी बात सुनकर हर कोई चौंक गया था. इस दौरान एक्स वाइफ किरण राव ने आमिर से ऐसी बात कही थी जिसके बाद हर कोई चौंक गया था.
आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जब तीन साल पहले उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था तो उनकी फैमिली का कैसा रिएक्शन था.
बच्चों ने किया ऐसे रिएक्ट
आमिर खान ने कहा- जब मैंने तीन साल पहले अपने बच्चों को बताया था कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं तो उन्होंने मुझसे कहा- पापा, आप फिल्में कैसे छोड़ सकते हैं. आप बीते 20 सालों से पागलों की तरह इसमें इनवॉल्व हैं. आप इस समय इमोशनल हैं इसलिए ऐसा कह रहे हैं लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.
किरण ने कही ये बात
आमिर ने कहा बच्चों को बताने के बाद मैंने अपनी प्रोडक्शन टीम को बुलाया जिसमें किरण भी थी. मैंने कहा- मुझे अब इस कंपनी की जरुरत नहीं है क्योंकि अब मैं फिल्में नहीं बनाने वाला हूं लेकिन आप सभी लोग एक ही प्रोफेशन में हैं और फिल्में बनाना चाहते हैं तो मैं चाहता हूं कि आप मुझसे ये कंपनी ले लो और फिल्में बनाओ. उस समय किरण ने मुझसे कहा- तुम हम सभी को छोड़कर जा रहे हो. मैंने कहा- नहीं, मैं फिल्में छोड़ रहा हूं और तुम सबके साथ ज्यादा समय बिताऊंगा. किरण ने कहा- नहीं, तुम्हे अभी ये समझ नहीं आ रहा है. अगर तुम फिल्में छोड़ रहे हो, तुम सिनेमा के बच्चे हो. तुम सिनेमा के लिए बने हो. अगर तुम ये छोड़ रहे हो तो तुम अपनी लाइफ और दुनिया जाने दे रहे हो. हम भी इसी दुनिया के पार्ट हैं तो तुम हमे भी छोड़कर जा रहे हो. वो रो रही थी. मैंने कहा-ये अब दोबारा नहीं होगा, तुम इसे गलत ले रही हो लेकिन वो सही थी.जो मुझे तब पता नहीं चला था.
आमिर खान अब जल्द ही सितारे जमीन पर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की स्टोरी डाउन सिंड्रोम पर बनी है. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नजर आएंगी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट