Aamir Khan On Quiting Acting: आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. आमिर तीन दशकों से ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको के दिलों पर राज कर रहे हैं.  एक एक्टर के तौर पर उनके परफेक्शनिज्म के चलते उन्हें  'मिस्टर 'परफेक्शनिस्ट' के नाम से जाना जाता है. आमिर को आम तौर पर एक फिल्म पर काम करने में 3 से 4 साल लग जाते हैं, ताकि वह अपने दर्शकों के लिए बेस्ट फिल्म ला सकें. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने तीन साल पहले बॉलीवुड में काम करना बंद करने का फैसला क्यों किया था.


काम के चलते अपनों को नहीं दिया वक्त
हाल ही में, आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट, चैप्टर 2 पर कई खुलासे किए. बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने बच्चों, फिल्म में काम छोड़ने के फैसले और अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में कई अहम जानकारी दी. अभिनेता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि कोविड-19 और लॉकडाउन के दौरान, उन्हें बैठकर सोचने और अपने लाइफ को जानने का बहुत समय मिला. इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वह पिछले 30 सालों से अपने काम में कैसे मशगूल हो गए थे कि उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ टाइम बिताना मिस कर दिया.इसके चलते उन्हें खुद पर गुस्सा आया.


आमिर ने कहा, “ "और जो लोग मेरे सबसे करीब हैं, मैंने उन्हें उन 30 सालों में कभी समय नहीं दिया... 30 साल! न तीन हफ्ते, न तीन महीने, न तीन साल... 30 साल! मेरी अम्मी अब बूढ़ी हो रही हैं. मुझे पता नहीं मेरा उनके साथ कितना समय बचा है. वैसे भी आप जिंदगी पर भरोसा नहीं कर सकते लेकिन जब बात हमारे जीवन की आती है तो मुझे एहसास होता है कि मैं बहुत कम समय बिता रहा हूं अम्मी के साथ.”


 






तीन साल पहले आमिर खान बॉलीवुड क्यों छोड़ना चाहते थे?
दंगल एक्टर ने कहा कि वह काम की वजह से अपने परिवार को नजरअंदाज करने से इतने दुखी और गिल्ट से भर गए थे कि उन्होंने पूरी तरह से फिल्में छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी बेचने की कोशिश की लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिले, यहां तक ​​कि उनका बेटा जुनैद भी ऐसा नहीं चाहता था. आमिर ने कहा, "वह एहसास मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. उस समय, मैंने एक फैसला लिया, मेरा मतलब है, मैंने खुद से कहा कि जो चीज़ मुझे मेरे परिवार से दूर रखती है... -मैं उसे छोड़ दूंगा. मैं जा रहा हूं इसलिए, मैंने फैसला किया कि मैं अपनी पूरी लाइफ में कभी भी फिल्म नहीं करूंगा, मैं एक्टिंग नहीं करूंगा, मैं निर्देशन नहीं करूंगा बिल्कुल नहीं. मैं फिल्मों से दूर जाना चाहता हूं."


परिवार ने फिल्में करने के लिए मनाया
आमिर ने कहा कि जब उन्होंने अपने बच्चों और एक्स वाइफ किरण राव के साथ इस फैसले पर चर्चा की, तो उन्होंने उन्हें मना लिया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी इरा ने उनसे वर्क लाइफ में बेहतर बैलेंस बनाए रखने के लिए कहा था. इसलिए, उन्होंने काम जारी रखने का फैसला किया लेकिन उन्हें इसे अपनी पर्सनल लाइफ के साथ बैलेंस करना पड़ा, जिसके चलते  अब वह कम गिल्ट फील करते हैं.


आमिर खान प्रोफेशनल फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर और मोना सिंह के साथ देखा गया था. उन्होंने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में कैमियो किया था और फिर पॉपुलर फिल्म ‘लापता लेडीज’ को प्रोड्यूस भी किया. एक्टर अब जल्द ‘सितारे ज़मीन पर’ में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 11: ‘स्त्री 2' ने दूसरे संडे भी काट दिया बवाल, बॉक्स ऑफिस पर नोटों का आ गया सैलाब, अब 400 करोड़ से इंचभर रह गई दूर