Aamir Khan: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. वे उन चंद सुपरस्टार्स में से एक हैं जो एक ही समय में कई फिल्में करने में विश्वास नहीं करते और कुछ सालों में सिर्फ़ एक ही फिल्म में काम करते हैं.  वहीं आमिर खान ने हाल ही में उस वजह का भी खुलासा किया जिसके चलते उन्होंने कम फिलमें करनी शुरू की थी.


आमिर खान क्यों करते हैं कम फिल्में
दरअसल जावेद अख्तर के साथ हाल ही में बातचीत में आमिर ने खुलासा किया कि डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत के बाद उन्हें लगभग 400 ऑफर मिले थे. लेकिन उस समय उनके पास सही फिल्में चुनने की समझ नहीं थी. आमिर ने कहा, “उस समय, अभिनेता एक साथ 30 से 50 फिल्मों में काम करते थे. दिलचस्प बात ये है कि अनिल कपूर ने सबसे कम 33 फिल्में कीं. इसे देखते हुए, मैंने एक साथ 9-10 फिल्में साइन कर ली थीं. हालांकि, जिन निर्देशकों के साथ काम करने का मैंने सपना देखा था, उनमें से किसी ने भी मुझे कोई भूमिका नहीं दी. इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बाद ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. मैं एक दिन में तीन शिफ्ट में काम कर रहा था, मैं खुश नहीं था. मैं घर जाकर रोता था.”


मीडिया ने आमिर खान को बता दिया था वन फिल्म वंडर
आमिर खान ने आगे कहा, ‘लव लव लव, अव्वल नंबर और तुम मेरे हो जैसी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रहीं. मीडिया ने मुझे वन फिल्म वंडर करार दिया.  सही भी था, मैं उस लेबल के लिए किसी को दोषी नहीं मानता. तब तक, मुझे यकीन हो गया था कि न केवल ये तीन फ़िल्में असफल रहीं, बल्कि मेरी अगली छह फ़िल्में भी असफल होंगी क्योंकि वे और भी बुरी थीं. मुझे अपना करियर बर्बाद होता हुआ दिखाई दे रहा था. मैं दलदल में फंस गया था, बाहर निकलने में असमर्थ था." हालांकि, आमिर खान के करियर ने इसके ठीक उलट किया और आज, वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.


लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं आमिर खान
वह वर्तमान में लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म प्रीति की बॉलीवुड में वापसी है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर 1947 फिलहाल एडिटिंग फेज में है, और आमिर खान अगस्त 2025 में फिल्म को रिलीज करने के लिए एक्साइटेड हैं. एक निर्माता के रूप में, उन्हें लगता है कि महीने में छुट्टियों का मौसम फिल्म के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो अगस्त 1947 में हुआ था. हालांकि तारीख पर फाइनल फैसला एडिटिंग के बाद लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक थे राजेश खन्ना, डिंपल से की थी शादी लेकिन किसी और संग टूथब्रश करते थे शेयर